प्रयागराज BSTC में एग्जाम देकर लौटी छात्रा ने अपने घर दौसा में की खुदकुशी, परिवार वाले नहीं चाहते कोई कार्रवाई

दौसा में प्रयागराज BSTC की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. हैरत की बात यह है कि बेटी की खुदकुशी करने के बाद परिवार वाले इस मामले में किसी तरह की जांच या कार्रवाई नहीं चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में उत्तर प्रदेश प्रयागराज BSTC की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. छात्र 19 जून को प्रयागराज से BSTC (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) की परीक्षा देकर गांव लौटी थी. वहीं 26 जून की रात को छात्रा ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. वहीं हैरत की बात यह है कि बेटी की खुदकुशी करने के बाद परिवार वाले इस मामले में किसी तरह की जांच या कार्रवाई नहीं चाहते हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. लेकिन परिवार वालों की ओर से किसी तरह का परिवाद नहीं डाला गया है. 

दौसा जिले के लालसोट  के रामगढ़ पचवारा  थाना इलाके में बुधवार रात (26 जून) को एक छात्रा ने अपने कमरे में स्कार्फ को फाड़कर का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला  समाप्त कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने छात्रा को रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

खुदकुशी के बाद परिवार ने नहीं कराया केस

छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बेसुध हो गए है. रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है . पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. लेकिन पुलिस का कहना कि फिलहाल परिजनों ने किसी प्रकार का परिवाद नहीं थाने में दर्ज नहीं करावाया है.

Advertisement

मां और बहन के कमरे से निकलते ही लगा लिया फांसी का फंदा

रामगढ़ पचवारा थाना के उपनिरीक्षक हंसराम में बताया कि छात्रा कि रात के समय छात्रा अपनी मां और बहन के साथ एक ही कमरे में सो रही थी . इस दौरान रात करीब दो से ढाई  बजे लाइट चली गई . गर्मी होने के कारण छात्रा की बड़ी बहन और मां बाहर बरामदे में जा कर सो गए, उस दौरान छात्रा कमरे में अकेली ही सोती रही. करीब 1 घंटे बाद लाइट आने पर जब छात्रा की बड़ी बहन कमरे में वापस गई, तब तक उसकी छोटी बहन फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुकी थी.

Advertisement

18 वर्षीय मृतिका अपने भाई के साथ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से BSTC से पढ़ाई कर रही थी. 15 जून को वह प्रयागराज गई थीं. जबकि 19 जून को प्रयागराज से पेपर देकर लाटसोट लौटी थी.मृतका के परिजनों का कहना है कि वह परीक्षा को लेकर तनाव में थी. इस वजह से उसने खुदकुशी कर ली है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं चहते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, बिहार का रहने वाला था ऋषित; इस साल 10 छात्र कर चुके आत्महत्या