Gogamedi Murder Case: चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में हथियार आपूर्ति मामले गिरफ्तार लेडी डॉन पूजा सैनी के टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में बुधवार सुबह को NIA की टीम पंहुची, जहां लगभग 4 घंटे पूजा सैनी के परिवार से पूछताछ की और उसके एनआईए की टीम निकल गई.
4 घंटे पूछताछ के बाद पूजा सैनी के घऱ से बाहर निकली एनआईए की टीम
टोंक जिले के अलीगढ़ की रहने वाली है पूजा सैनी वारदात के समय जयपुर में रहती थी, जबकि उसका उसका प्रेमी है अब तक फरार है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्वोई गैंग के विदेश में बैठे गोल्डी बरार ने ली थी. राजस्थान पुलिस अब तक मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गोगामेड़ी हत्याकांड में हत्यारों को हथियार सप्लाई करने वाली पूजा सैनी समीर उर्फ महेन्द्र सिंह की गर्लफ्रेंड बताई जाती है. टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे के माली मोहल्ले में रहने वाली पूजा सैनी पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी है और उसकी शादी नहीं हुई है. पूजा सैनी का पिता चाय का ठेला लगाता है, जबकि उसकी मां मजदूरी करती है.
उल्लेखनीय है श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में पूजा सैनी का नाम आने के बाद से एजेंसिया पूजा के परिवार और इसके अपराध की कुण्डली खंगालने में जुट गई थी. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक गिरफ्तार पूजा सैनी और फरार महेंद्र शूटर नितिन फौजी के लिए हथियार तस्करों के रूप में काम करते थे. पूजा का ब्वॉयफ्रेंड महेंद्र कुमार मेघवाल कोटा का हिस्ट्रीशीटर है.
ये भी पढ़ें- Lady Don Pooja: कौन है लेडी डॉन पूजा, 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी है पूजा का पिता लगाता है चाय का ठेला