PM Narendra Modi congratulated 'Golden Boy' Neeraj Chopra: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग-2025 में इतिहास रचा. लीग में जबरदस्त भाला फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने को चोपड़ा की 'शानदार उपलब्धि' बताया. नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़े. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. इसके बाद प्रधानमंत्री के ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल से बधाई संदेश दिया गया.
बेस्ट थ्रो के बावजूद मिला सिल्वर मेडल
बेस्ट थ्रो के बावजूद, नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज छह में से 5वें थ्रो तक नंबर एक पर थे, लेकिन छठे और आखिरी थ्रो में जूलियन उनसे आगे निकल गए.
90 मीटर की दूरी केवल एक आंकड़ा नहीं थी, बल्कि नीरज चोपड़ा के लिए यह एक चुनौती बन चुकी थी. वह कई बार इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन हर बार 88 या 89 मीटर तक सीमित रह गए.
नीरज चोपड़ा बोले- यह एक लंबे सत्र की शुरुआत
उस उपलब्धि पर चोपड़ा ने कहा कि यह उनके लिए एक "खट्टा-मीठा अनुभव" रहा और कोच जान जेलेंजी की मेहनत, मौसम और अनुकूल हवा ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई. नीरज ने आगे कहा "मेरा अगला लक्ष्य सिर्फ 90 मीटर नहीं है. मेरा मानना है कि मैं और दूर तक फेंकने के लिए तैयार हूं. यह एक लंबे सत्र की शुरुआत है."
सीएम भजनलाल शर्मा बोले- शाबाश नीरज!
3 बार के ओलंपिक विजेता को बनाया कोच
नीरज चोपड़ा ने जब तीसरे प्रयास में यह ऐतिहासिक थ्रो किया तो पूरा मैदान झूम उठा. इस प्रदर्शन में उनके नए कोच जान जेलेज्नी की भूमिका भी अहम मानी जा रही है. उन्होंने हाल ही में जर्मन कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज को हटाकर 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी (चेक गणराज्य) को अपना कोच बनाया था.
इस थ्रो के साथ नीरज अब 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अर्शद नदीम जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं. यह उपलब्धि नीरज के लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी एक बहुत बड़ी जीत है.
दोहा में सीजन का पहला कड़ा मुकाबला
दोहा में यह नीरज का इस सीजन का पहला बड़ा मुकाबला था. जहां उनका सामना दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन से हुआ. इस दौरान उनका मुकाबला चेकिया के याकुब वाडलेजच (2024 के दोहा विजेता), जर्मनी के वेबर जूलियन और मैक्स डेह्निंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेंकी डीन जैसे दिग्गजों से भी था.
यह भी पढ़ेंः RSS प्रमुख मोहन भागवत का आज जयपुर में संबोधन, फिर पुष्कर के लिए होंगे रवाना