खाटूश्यामजी का पट रविवार रात 10 बजे से बंद चल रहा है. आज शाम 5 बजे के बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने 19 घंटों तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है. खाटूश्यामजी की विशेष पूजा और जन्मोत्सव (पाटोत्स) की सजावट के लिए मंदिर बंद किया गया है. देवउठनी एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिन है. इससे पहले बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार होगा. इसके चलते श्री श्याम मंदिर कमेटी में मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है.
विशेष पूजा और श्रृंगार की जाती है
श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव से पहले बाबा श्याम की विशेष पूजा और श्रृंगार की जाती है. उन्होंने बताया कि दीपावली के समय अमावस्या पर बाबा श्याम को स्नान कराने के बाद वे कुछ दिन अपने मूल स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. इसके बाद जन्मोत्सव से पहले बाबा का तिलक श्रृंगार किया जाता है. इसी वजह भक्तों के लिए मंदिर बंद रहेगा.
पुजारी और सेवादार ही पूजा अर्चन करेंगे
आज (27 अक्टूबर) को बाबा खाटूश्यामजी का तिलक श्रृंगार किया जाएगा. शाम 5 बजे संध्या आरती के बाद भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. केवल मंदिर के पुजारी और सेवादार ही विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. देवउठनी एकादश पर 10 से 15 लाख भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. देवउठनी एकादशी के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी खाटू में तैनात किए जाते हैं. इसके अलावा निजी सुरक्षा गार्ड कंपनियों के गार्डों को भी यहां पर तैनात किया जाता है.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर में बाघों और भालुओं का किया दीदार, लिखीं- तुम सच में जादू हो