राजस्थान में प्रवासी श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, अब उनका भी बनेगा राशन कार्ड

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को कहा कि राजस्थान के जिन प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे ‘ई-मित्र' कियोस्क पर जाकर इसे बनवा सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में रहने वाले प्रवासियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में देश के अन्य राज्यों से भी काम की तलाश में यहां श्रमिक पहुंचते हैं. वहीं कई ऐसे श्रमिक हैं जो सालों से यहां रह रहे हैं. लेकिन उन्हें यहां किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं दिया जाता है. वहीं गरीब श्रमिकों के लिए कभी-कभी यहां रहना भी मुश्किल होता है. ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए नया ऐलान किया है. इसके तहत राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन कार्ड बनवाने का फैसला लिया गया है. यानी अब राजस्थान में बाहर रहने वाले श्रमिकों को भी सरकार की ओर से राशन दिया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाये जाएंगे.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को कहा कि राजस्थान के जिन प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे ‘ई-मित्र' कियोस्क पर जाकर इसे बनवा सकते हैं.

Advertisement

प्रवासी परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा राशन कार्ड

आधिकारिक बयान के अनुसार, गोदारा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं केंद्र सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्थान के ‘ई-श्रम पोर्टल' पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड जारी किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के ‘ई-श्रम कार्ड' तथा आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी ‘ई-मित्र' कियोस्क पर जाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं.

Advertisement

इसका मतलब यह है कि राजस्थान में रहने वाले प्रवासी परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर राशन कार्ड बनवाए जाएंगे.

Advertisement

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि यदि उनका राशन कार्ड पहले से ही बना हुआ है, तो वे ‘ई-मित्र' से अपने ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड को राशन कार्ड से जुड़वा लें.

यह भी पढ़ेंः Rajasrthan: राजस्थान में फ्री कोचिंग योजना पर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, मंत्री बोले-योजना बंद...