Rajasthan: अपने गांव जाने के 2 दिन बाद क्रिकेटर शेफाली वर्मा के लिए आई खुशखबरी

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cricket: भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पिछले सप्ताह (21 मार्च) राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ ज़िले में अपने पैतृक गांव जालावास पहुंची थीं. इसके दो दिन बाद ही उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2024-25 के लिए महिला क्रिकेटरों की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शेफाली को भी जगह दी है. बीसीसीईआई ने पूरे देश से 16 महिला क्रिकेटरों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

शेफाली वर्मा को कॉन्ट्रैक्ट मिलना महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल अक्तूबर में वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गई थीं. लेकिन, इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है जिमसें शेफाली का भी नाम है
Photo Credit: ANI

शेफाली वर्मा को ग्रेड बी में जगह

बीसीसीआई खिलाड़ियों को उनके नियमित प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट देता है. उसने महिला क्रिकेटरों को तीन ग्रेड में रखा है - ए, बी और सी.

ग्रेड ए में 3 खिलाड़ी हैं - हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा. ग्रेड ए के क्रिकेटरों को पूरे साल के लिए 50 लाख रुपये मिलते हैं.

Advertisement

ग्रेड बी में 4 खिलाड़ी हैं - शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, जेमाइमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को पूरे साल के लिए 30 लाख रुपये दिए जाएंगे.

ग्रेड सी में 9 खिलाड़ी हैं - यशिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर.

Advertisement

महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है. टीम वहां 27 अप्रैल से त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका तीसरी टीम होगी. इसके अलावा, इस साल सितंबर में भारत में वन डे वर्ल्ड कप भी होना है.

शेफाली वर्मा ने अपने पैतृक गांव में मंदिर में पूजा की
Photo Credit: NDTV

ये भी पढ़ें-: क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुंची अपने पैतृक गांव, ग्रामीणों ने किया स्वागत

राजस्थान में है शेफाली का पैतृक गांव

शेफाली वर्मा का पैतृक गांव कोटपूतली में नीमराना के जालावास गांव में है. उनके परदादा प्रभाती लाल वर्मा व्यवसाय के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक चले गए थे. तभी से उनका पर‍िवार वहीं बस गया. लेकिन, उनके दादा संतलाल वर्मा और पिता संजीव वर्मा का गांव से जुड़ाव बना रहता है. शेफाली इससे पहले भी कई बार अपने गांव आ चुकी हैं. 

Advertisement

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्‍स के कप्‍तान र‍ियान पराग के नाम बना र‍िकॉर्ड, श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा 

Topics mentioned in this article