हनुमानगढ़ में शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, गिरफ्तार

हनुमानगढ़ के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हनुमानगढ़:

राजस्थान के हनुमानगढ़ में शिक्षक और छात्र के संबंध को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पर स्कूल की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय की एक छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि शारीरिक शिक्षक खेल सिखाने के बहाने उनके शरीर को गलत तरीके से टच करता है. इतना ही नहीं मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर वैसे ही करने के लिए मजबूर करता है.

इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन और गांव में आक्रोश फैल गया और गांव वाले स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने महिला थाना में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ पॉस्को और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया.

Advertisement

आरोपी शिक्षक पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस शारीरिक शिक्षक के खिलाफ शिकायतें आई थी, जिसपर पंचायत कर आरोपी को कई बार समझाया गया था, लेकिन इसके बावजूद शिक्षक ऐसी हरकतें करता ही रहा और अब उसने शिक्षा के मंदिर को ही कलंकित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कई ऐसी छात्राएं हैं, जिन्होंने इस शिक्षक के कारण स्कूल जाना ही छोड़ दिया. डर के कारण उन्होंने घर पर भी कुछ नहीं बताया, लेकिन अब महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद वो पीड़िताएं भी खुलकर घरवालों को बता रही हैं. वहीं ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के साथ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल महिला थाना पहुंचे और थाना अधिकारी से इसकी जानकारी ली.

Advertisement

इस मामले में महिला थाना अधिकारी भजन लाल लावा ने बताया कि एक छात्रा के परिजन का परिवाद प्राप्त हुआ है. उसके आधार पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच डीएसपी अरविंद बेरड़ कर रहे हैं. जांच और सबूतों के आधार पर केस का रिव्यू होगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेः कोटा : कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड मामले में पिता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Topics mentioned in this article