
Kumar Vishwas wife Dr Manju Sharma: राजस्थान लोक सेवा आयोग का मामला अब भी विवादों में चल रहा है. एक ओर SI भर्ती परीक्षा को लेकर RPSC विवादों में हैं तो दूसरी ओर RPSC को रिफॉर्म करने की बात जोर से शोर से चल रही है. हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने RPSC के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े किये थे. इसके बाद ही 1 सितंबर को कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने आरपीएससी की सदस्य पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. अब यह इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
आरपीएससी सदस्य डॉ मंजू शर्मा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेजा गया था. जिसे अब मंजूर कर लिया गया है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
इस्तीफे का कारण बताया था प्रतिष्ठा
डॉ. शर्मा ने 1 सितंबर 2025 को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था. उन्होंने इस्तीफा देने का कारण भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवादों को बताया जिनसे उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हो रही थी. डॉ. मंजू शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ किसी भी जांच एजेंसी में कोई मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी प्रकरण में अभियुक्त माना गया है. उनका कहना है कि सार्वजनिक जीवन में निष्पक्षता, पारदर्शिता और आयोग की गरिमा उनके लिए सर्वोपरि है.
बता दें, आरपीएससी की सदस्य और कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मन्जु शर्मा का नाम एसआई भर्ती 2021 में हुई धांधलियों में भी सामने आया था. कुमार विश्वास की पत्नी को पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था.
कोर्ट ने की थी टिप्पणी
पेपर लीक की बात सामने आने पर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने एसआई भर्ती रद्द करने के दौरान बड़ी टिप्पणी की थी. जस्टिस समीर ने कहा कि रामूराम राईका ने अपनी बेटी को इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के लिए आयोग के कई सदस्यों को बेटी की फोटो दिखाई, जिसमें डॉ. मन्जु शर्मा का नाम भी शामिल था. इस विवाद के बाद आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: कैमरे का एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में... सदन में CCTV विवाद पर महिला विधायकों का गंभीर आरोप