अजमेर में 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, भारी बारिश और बाढ़ के अलर्ट के चलते प्रशासन का फैसला

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहेगा. वहीं, अजमेर में कल भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट

Ajmer School Closed: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण राज्य के कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, बाकी अन्य स्टाफ अपने निर्धारित समय से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.

12 वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी

अजमेर के कलेक्ट्रेट ने आदेश जारी करके कहा कि मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 12 सितंबर को अत्यधिक बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिले में कक्षा 01 से 12 वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है. इसलिए जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे. आदेश के मुताबिक, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा. अन्य स्टाफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे. 

Advertisement

3-4 दिन सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन सक्रिय मानसून रहने व तेज बारिश होने की संभावना है. भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहेगा. इसके अलावा राजस्थान में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ इलाकों में हल्के से माध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और सीमावर्ती इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Monsoon: पूर्वी राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, खोले गए पांचना बांध के 3 गेट ; आस-पास के इलाके में हाई अलर्ट 

Advertisement