
चित्तौड़गढ़ में दो गुटों की लड़ाई में कार में आग लगा दी
Rajasthan News: राजस्थान में बजरी माफिया और ठकेदारों के बीच जंग का खेल जारी है. शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में बजरी माफिया और रॉयल्टी ठेकेदार के बीच लाठी भाटा जंग हो गई जिसके बाद एक स्कॉर्पियो कार को आग के हवाले कर दिया गया. कार में आग लगा कर उपद्रवी मौके से भाग गए. पूरा मामला कपासन थाना क्षेत्र के स्टेशन ले पांडोली गांव का है.
(खबर अपटेड की जा रही है)
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.