धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ा ले गए, दो को पकड़ा

Gravel Mafia Terror: राजस्थान के कई जिलों में खनन माफियाओं का आतंक पुलिस-प्रशासन को कड़ी चुनौती दे रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को धौलपुर जिले से सामने आया. जहां बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपने एक आरोपी को छुड़ा ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर में पुलिस पर गोली चलाने वाले बजरी माफियाओं के सदस्य.
ndtv

Gravel Mafia Terror: राजस्थान के धौलपुर जिले के बजरी माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि ये पुलिस पर गोली चलाते हुए अपने साथियों को छुड़ा ले गए. यहां चंबल नदी में बजरी खनन का काम अवैध तरीके से हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने चंबल नदी से बजरी खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन इसके बाद भी चोरी-छिपे बजरी माफिया खनन के काम में लगे रहते हैं. इसी की रोकथाम को लेकर बजरी माफिया और आँगई थाना पुलिस में सोमवार को मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफिया एक आरोपी को छुड़ाकर ले गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस में दो बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को भी बरामद किया है.

बोलेरो में एक दर्जन लोगों ने पुलिस पर की फायरिंग

आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस की टीम ने धोंध के जंगलों में चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान एक बोलेरो में सवार होकर आए करीब 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की.

एक साथी को छुड़ा कर जंगल में ले गए माफिया

थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पीछे बैठे युवक को छुड़ाकर जंगलों की ओर छुड़ाकर ले गए. इस दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बजरी माफिया सोनू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मल्लपुरा एवं राहुल पुत्र महेश निवासी राम बक्स का पुरा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर हमला और खनन एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के कब्जे से चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ खनन एक्ट की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वही फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त की भी गई जान, मातम में बदली खुशियां

Advertisement