जैसलमेर के फेमस आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर GST का छापा, स्वर्णनगरी के कारोबारियों में मची हड़कंप

GST Raid in Jaisalmer: पर्यटकों से गुलजार राजस्थान के जैसलमेर में बुधवार को एक फेमस आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की. जीएसटी टीम की छापेमारी से स्वर्णनगरी के कारोबारियों की धड़कन बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर के आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम में जीएसटी की छापेमारी.

GST Raid in Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को जीएसटी की छापेमारी से कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गई. जैसलमेर इस समय सैलानियों से गुलजार है. यह शहर के कारोबारियों की कमाई का महीना है. इस बीच बुधवार को जयपुर से पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम ने शहर के एक फेमस आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर छापेमारी की. जीएसटी टीम की छापेमारी की खबर शहर में फैलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी इस कार्रवाई के बारे में बहुत ठोस रूप में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

सोनार किले की पार्किंग में स्थित है फेमस शोरूम

मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर के सोनार किले की पार्किंग में स्थित प्रसिद्ध "जैसलमेर आर्ट एंड क्राफ्ट" शोरुम पर बुधवार को राज्य जीएसटी (SGST) की टीम ने दबिश दी. यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायतों के मद्देनज़र की गई. टीम का नेतृत्व जैसलमेर की जीएसटी अधिकारी पंकज पंवार ने किया. 

सर्वे के दौरान शोरूम में किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई. टीम ने शोरूम में मौजूद बिलों और कागजातों की गहन जांच शुरू की.

शहर के फेमस हैंडीक्राफ्ट है वो दुकान

जिस शोरूम में जीएसटी की टीम ने दबिश दी, वहां हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) के साथ-साथ शॉल और अन्य वस्त्रों की बिक्री होती है. न्यू ईयर पर जैसलमेर में लाखों की तादात में सैलानी आए थे और उन्होंने जमकर हैंडीक्राफ्ट की खरीदारी भी की. वहीं सैलानियों की भारी भीड़ के चलते जैसलमेर में व्यापारिक गतिविधियां तेज़ हुई हैं. ऐसे में सैलानियों द्वारा की गई जमकर ख़रीदारी पर जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है.  

सोनार किले की पार्किंग में स्थित जैसलमेर आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम और उसके बाहर खड़ी जीएसटी टीम की गाड़ी.

जीएसटी टीम ने अभी दी ठोस जानकारी

हालांकि, राज्य जीएसटी टीम ने फिलहाल किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है. सर्वे की प्रक्रिया अभी भी जारी है और इसके समाप्त होने के बाद ही जीएसटी चोरी के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस कार्रवाई के दौरान शहर में जीएसटी टीम की दबिश को लेकर व्यापक चर्चा का दौर जारी है.

Advertisement

जीएसटी की छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चा

व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. स्थानीय स्तर पर इसे राज्य जीएसटी की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि यह शिकायत पर सर्वें की कार्यवाही है. जैसलमेर आर्ट एंड क्राफ्ट शोरूम पर हो रही इस जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि जीएसटी चोरी के आरोप कितने सही हैं?

यह भी पढ़ें - राजस्थान में पुलिस महानिदेशक बनकर घूम रहा था टैक्सी ड्राइवर, पकड़े जाने पर सामने आई हैरान कर देने वाली बात