विज्ञापन

RSSB की मॉक टेस्ट को हैक करने के लिए बुलाए गए हैकर्स, काफी मशक्कत के बाद भी हो गए फेल

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की मॉक टेस्ट को हैक करने के लिए हैकर्स को बुलाया गया था. लेकिन कोई भी हैकर इस परीक्षा को हैक नहीं कर पाया.

RSSB की मॉक टेस्ट को हैक करने के लिए बुलाए गए हैकर्स, काफी मशक्कत के बाद भी हो गए फेल

RSSB Mock Test: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के मॉक टेस्ट को हैक करने के लिए बड़ी संख्या में हैकर्स बुलाया गया था. मंगलवार (26 नवंबर) को दो पालियों की परीक्षा आयोजित कर इस परीक्षा को हैक करने के लिए हैकर्स को कहा गया. लेकिन हैकर्स कोई बड़ा बग नहीं ढूंढ पाए. दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने टैबलेट बेस्ड टेस्ट की शुरुआत करने जा रहा है. लेकिन बोर्ड यह देखना चाहता है कि इसमें कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अलग-अलग संस्थानों से हैकर्स को आमंत्रित किया था. साथ ही अभ्यर्थियों को टेस्ट देने के लिए बुलाया था. 

आज दो पालियों में परीक्षा हुई. हैकर्स बस यह पता कर पाए कि किस सर्वर से परीक्षा हो रही है. वे इसे हैक नहीं कर पाए. बुधवार को भी ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद परीक्षाओं के आयोजन पर आगे विचार किया जाएगा.

टीबीटी मॉडल पर कराई जा सकती है परीक्षा

बोर्ड के चेयरमैन ने मेजर जनरल आलोक राज ने कहा, "पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए टीबीटी को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करेंगे. अभी शुरुआती परीक्षण हो रहा, आगे हम और टेस्ट करेंगे. हैकिंग प्रूफ सिस्टम मिला तो टीबीटी मॉडल पर परीक्षा कराएंगे. शुरुआत में पांच हजार से दस हजार अभ्यर्थियों वाली परीक्षा का आयोजन इस मॉडल पर होगा. बाद में इसकी संख्या लाख तक बढ़ाई जाएगी. 

सर्वर पर 5 मिनट पहले प्रश्न आयेगा. हाइब्रिड मॉडल पर परीक्षा होगी. अभ्यर्थी टैबलेट पर प्रश्न देखकर ओएमआर शीट में उत्तर भरेंगे. बाद में उत्तर अपलोड किया जाएगा. 

दरअसल, पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम चुना जाता है. लेकिन बड़ी परीक्षा में कंप्यूटर की कमी इन परीक्षाओं के आयोजन में मुश्किल बढ़ाती है. इसलिए बोर्ड टैबलेट बेस्ड टेस्ट के आयोजन का नवाचार कर रहा है. इन टैबलेट को टेंडर निकाल कर मंगवाया जाएगा. इसके बाद परीक्षाओं का आयोजन हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंः 600 रुपये किलो बिकने वाली घटिया चायपत्ती, गोवा सरकार की सूचना पर राजस्थान में 11 हजार किलो जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close