हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, 11 लाख रुपये का बिल था बाकी

Hanuman Beniwal: बिजली विभाग का कहना है कि लंबे समय से करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था, जिसके लिए कई बार नोटिस भी दिया गया. इसके बावजूद बकाया जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन

Hanuman Beniwal News: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है. बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिए विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भेजा गया, इसके बाद भी जब बकाया का भुगतान नहीं हुआ तो अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया है. जानकारी के अनुसार, जून 2025 तक करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली विभाग का कोई अधिकारी इस पर बात करने को तैयार नहीं है.

करीब 11 लाख रुपये का बकाया

बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बुधवार (02 जुलाई) को प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जून 2025 तक उनका 10,75,658 रुपये का बिजली बिल बकाया था.

Advertisement

बिजली बिल जमा करने के लिए हनुमान बेनीवाल के भाई को पांच बार नोटिस दिया गया था. जिस बेनीवाल के भाई प्रेमसुख ने 27 मार्च 2025 को मात्र 2 लाख रुपये का बिजली बिल जमा कराया. बाकी रुपये को किश्तों में जमा करने का आश्वासन दिया था.

Advertisement

साथ ही मामले को समझौता समिति में लेने के लिए 27 मार्च को ही आवेदन भी दिया था, लेकिन आज तक समझौता फीस भी जमा नहीं की गई. इसके बाद आज बिजली कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की गई है. बिजली विभाग ने बताया कि हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख का विद्युत कनेक्शन काटने के साथ अन्य कनेक्शन भी काटे गए. 

Advertisement

बेनीवाल के बड़े भाई के नाम कनेक्शन

पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि विद्युत कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से था, जो समझौता कमेटी में फिलहाल विचाराधीन प्रकरण है.  जिसको लेकर अभी तक किसी प्रकार का फैसला नहीं आया है. जो फैसला आएगा. उसके अनुसार आगे की राशि के भुगतान आदि के संबंध में विचार किया जाएगा. अभी तक किसी भी प्रकार का फैसला विद्युत विभाग की तरफ से नहीं आया है.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: गहलोत-जूली के एक्टिव होते खतरे में डोटासरा की कुर्सी, बेनीवाल का बिगड़ा मानसिक संतुलन

Rajasthan Politics: महीनेभर से धरने पर बैठे बेनीवाल की पंचायत चुनाव पर नजर! सदन में 0 पर सिमटी RLP को ऑक्सीजन की तलाश