
Hanuman Beniwal News: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है. बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिए विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भेजा गया, इसके बाद भी जब बकाया का भुगतान नहीं हुआ तो अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया है. जानकारी के अनुसार, जून 2025 तक करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली विभाग का कोई अधिकारी इस पर बात करने को तैयार नहीं है.
करीब 11 लाख रुपये का बकाया
बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बुधवार (02 जुलाई) को प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जून 2025 तक उनका 10,75,658 रुपये का बिजली बिल बकाया था.
बिजली बिल जमा करने के लिए हनुमान बेनीवाल के भाई को पांच बार नोटिस दिया गया था. जिस बेनीवाल के भाई प्रेमसुख ने 27 मार्च 2025 को मात्र 2 लाख रुपये का बिजली बिल जमा कराया. बाकी रुपये को किश्तों में जमा करने का आश्वासन दिया था.
साथ ही मामले को समझौता समिति में लेने के लिए 27 मार्च को ही आवेदन भी दिया था, लेकिन आज तक समझौता फीस भी जमा नहीं की गई. इसके बाद आज बिजली कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की गई है. बिजली विभाग ने बताया कि हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख का विद्युत कनेक्शन काटने के साथ अन्य कनेक्शन भी काटे गए.
बेनीवाल के बड़े भाई के नाम कनेक्शन
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का कहना है कि विद्युत कनेक्शन उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से था, जो समझौता कमेटी में फिलहाल विचाराधीन प्रकरण है. जिसको लेकर अभी तक किसी प्रकार का फैसला नहीं आया है. जो फैसला आएगा. उसके अनुसार आगे की राशि के भुगतान आदि के संबंध में विचार किया जाएगा. अभी तक किसी भी प्रकार का फैसला विद्युत विभाग की तरफ से नहीं आया है.
यह भी पढे़ं-