हनुमान बेनीवाल को पंसद आया योगी का 'स्‍टाइल', बोले- यूपी की तरह राजस्‍थान में भी होना चाह‍िए एनकाउंटर

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्‍थान सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा क‍ि प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था वेंट‍िलेटर पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल कुचामन में व्यापारी की हत्या के बाद चल रहे धरने में पहुंचे थे.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा क‍ि यूपी और पंजाब के तर्ज पर राजस्‍थान में भी अपराध‍ियों का एनकाउंटर करना चाह‍िए. उन्होंने राजस्‍थान सरकार के कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाए. हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री तक को धमकियां म‍िल चुकी हैं. प्रदेश में आ रहे बिजनेसमैन और व्यापारियों को विदेश में बैठे हुए क्रिमिनल्स दे धमकियां रहे हैं.

"सरकार को इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए" 

हनुमान बनेवाल ने कहा क‍ि विदेश में बैठे हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार को केंद्र सरकार और इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए. कुचामन में व्‍यापारी के हत्‍यारोपी की बिल्डिंग को तोड़ने के मामले को लेकर भी बोले. उन्होंने कहा क‍ि पांचवी मंजिल ही नहीं, पूरा मकान ही जमीदोज कर देना चाहिए था.

आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो

राजस्‍थान में भी अपराध‍ियों का एनकांउटर करना चाह‍िए. आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो, लेकिन अपराधियों में खौफ होना चाहिए. राज्य में ना तो कोई मंत्री है, और ना ही कोई सुनने वाला है. सारे ब्यूरोक्रेट्स प्रदेश को चला रहे हैं. एसएमएस अस्पताल का मामला हो या कफ सिरप का मामला हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार