
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूपी और पंजाब के तर्ज पर राजस्थान में भी अपराधियों का एनकाउंटर करना चाहिए. उन्होंने राजस्थान सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तक को धमकियां मिल चुकी हैं. प्रदेश में आ रहे बिजनेसमैन और व्यापारियों को विदेश में बैठे हुए क्रिमिनल्स दे धमकियां रहे हैं.
"सरकार को इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए"
हनुमान बनेवाल ने कहा कि विदेश में बैठे हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार को केंद्र सरकार और इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए. कुचामन में व्यापारी के हत्यारोपी की बिल्डिंग को तोड़ने के मामले को लेकर भी बोले. उन्होंने कहा कि पांचवी मंजिल ही नहीं, पूरा मकान ही जमीदोज कर देना चाहिए था.
कुचामन सिटी में दिवंगत उद्यमी रमेश जी रुलानिया के परिजनों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने में जिला कलक्टर व SP सहित आला अधिकारी पहुंचे और पीड़ित परिवार की मांगो पर उनकी मंशा के अनुरूप सकारात्मक वार्ता हुई,RLP अध्यक्ष व नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल जी ने कहा प्रदेश… pic.twitter.com/qLubWmVjh5
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) October 8, 2025
आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो
राजस्थान में भी अपराधियों का एनकांउटर करना चाहिए. आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो, लेकिन अपराधियों में खौफ होना चाहिए. राज्य में ना तो कोई मंत्री है, और ना ही कोई सुनने वाला है. सारे ब्यूरोक्रेट्स प्रदेश को चला रहे हैं. एसएमएस अस्पताल का मामला हो या कफ सिरप का मामला हो.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.