Rajasthan Assembly By-elections Results: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए है. भाजपा ने 7 में 5 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट भारत आदिवासी पार्टी को मिली है. उपचुनाव के नतीजों से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है. वहीं इस उपचुनाव से सबसे बड़ा झटका हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को लगी है. नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. कनिका बेनीवाल की हार हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि खींवसर आरएलपी का गढ़ माना जाता है. लेकिन अपने गढ़ में ही हनुमान बेनीवाल को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन सामने आया है.
खींवसर में रेवंत राम डांगा ने कनिका को हराया
खींवसर में भाजपा के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13,901 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. डांगा को 1,08,628 वोट मिले. यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल 94,727 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस उम्मीदवार रतन चौधरी को केवल 5,454 मत मिले.
भाजपा सरकार और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ाः हनुमान
खींवसर में पत्नी की हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन आया है. हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार-जीत दो पहलू है, 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा.
जनहित के मुद्दों को लिए आरएलपी सदैव संघर्ष करेगीः बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने आगे लिखा- चूंकि जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने 15 हजार वोट अधिक लिए , जनहित के मुद्दों को लिए आरएलपी सदैव संघर्ष करेगी! इस उप -चुनाव में खींवसर विधानसभा के उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद जो मजबूती से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ खड़े रहें.
यह भी पढ़ें - खींवसर में रेवंत राम डांगा ने भेदा बेनीवाल का किला, कनिका की हार पर हनुमान बोले- सत्ता का दुरुपयोग कर जीती भाजपा