Khinwsar Assembly Election Result Live Update: खींवसर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरु होगी है. सबसे पहले बैलेट बॉक्स के मतों की गिनती होगी. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. अब इन सातों सीटों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. राज्य की दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन सात विधानसभा सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा और राजनीति दांव पर लगी हुई है. खींवसर विधानसभा सीट इन्हीं में से एक है. जहां मुकाबला त्रिकोणीय है. दरअसल, खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की सीट थी. लेकिन उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने भी इस सीट पर मजबूत दावेदारी पेश की है, जिसके चलते यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हनुमान बेनीवाल इससे पहले कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. यही वजह है कि खींवसर सीट पर आरएलपी सुप्रीमो कनिका बेनीवाल की प्रतिष्ठा और राजनीति दोनों दांव पर लगी हुई है.
वहीं खींवसर सीट पर बीजेपी की तरफ से रेवंत राम डांगा चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस की तरफ से रतन चौधरी को मैदान में उतारा गया है. इस वजह से हनुमान बेनीवाल के लिए जीत हासिल करना कड़ी चुनौती है. हालांकि, खींवसर सीट पर फिर से जीत हासिल करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस ने भी प्रचार में पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था.
यहां पढ़ें खींवसर उपचुनाव रिजल्ट का लाइव अपडेट
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: काफी आगे निकले रेवंत राम
नागौर चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 5400 रेवंतराम डांगा वोटो से चल रहे हैं आगे.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: प्रदेश की सात सीटों पर कौन आगे कौन पीछे
1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे
2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे
3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे
4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे
5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे
6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे
7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे
LIVE: राजस्थान की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का ताजा रिजल्ट और रुझान देखने के लिए क्लिक करें
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: लड़ाई में आईं बेनीवाल
खींवसर में कनिका बेनीवाल ने वापसी करते हुए वोटों का अंतर कम किया है. हालांकि अभी भी रेवंत राम डांगा ही आगे चल रहे हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस तीसरे नंबर पर
पहले राउंड में कनिका बेनीवाल को मिले 4015 वोट तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को मिले 6300 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को मिले 266 वोट
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: बेनीवाल पीछे, खींवसर में भाजपा को बढ़त
खींवसर से कनिका बेनीवाल पीछे चल रही हैं, शुरूआती रुझानों में बीजेपी के रेवंत राम डांगा को बढ़त मिली है, करीब 2280 वोटों से आगे चल रहे हैं डांगा
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: तेजाजी के दर पर कनिका और डांगा
नागौर भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने दोनों खरनाल के तेजाजी मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने जीत के लिए कामना की
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: विरासत बचाने की लड़ाई
हनुमान बेनीवाल राजनीतिक घराने से आते हैं और उनकी यह विरासत 47 साल पुरानी है. बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल दो बार विधायक रहे हैं. 1977 में रामदेव बेनीवाल ने मुंडावा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता और बाद में 1985 में वो लोकदल से विधायक रहे. 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट को खींवसर विधानसभा सीट बना दिया गया और बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर पहले बार विधानसभा पहुंचे थे.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: मतगणना शुरू
मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट बॉक्स के वोटों की गिनती होगी. बैलेट बॉक्स के मतों की गणना से इस बात का रुझान पता लगेगा कि सरकारी कर्मचारियों के मन में क्या है.
By-Election results 2024: चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा-हनुमान बेनीवाल
राजस्थान उपचुनाव मतगणना शुरू होने से पहले नागौर सांसद का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें चुनाव परिणाम को लेकर बयान दे रहे हैं. RLP सुप्रीमो कह रहे हैं कि 'चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा और इतिहास ये कहेगा कि राजस्थान में एक लड़ाका था, जिसने कभी कटोरा लेकर भीख नहीं मांगी. हक की लड़ाई लड़ी. मोदी की ईडी-सीबीआई से नहीं डरा. गहलोत की एसीबी, सीबी-सीआईडी, क्राइम ब्रांच से नहीं डरा. वो अपने भाईयों के लिए लड़ता रहा. वो भाईयों को साथ लेकर चला. शोषित और पीड़ित तबके को साथ लेकर चला. अपने समाज के छोटे भाईयों को यही संदेश दिया कि कभी किसी के हित को मारना नहीं है. किसी को तंग-परेशान नहीं करना है. हमें रक्षक बनकर लोगों की सेवा करनी है.'
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: निर्णायक भूमिका में जाट, राजपूत और दलित
खींवसर उपचुनाव परिणाम 2024 लाइव: खींवसर विधानसभा क्षेत्र में करीब 2.5 लाख मतदाता हैं. जिसमें जाट, राजपूत और दलित समुदाय के वोट हमेशा से सबसे निर्णायक साबित होते रहे हैं. इनमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबरी पर है, लेकिन पुरुष मतदाताओं का थोड़ा अधिक अनुपात है. इसी कारण आरएलपी और भाजपा के लिए चुनौती बढ़ सकती है, अगर कांग्रेस जाटों और दलितों में फूट डालने में सफल रही तो यहां के समीकरण बदल सकते हैं.
Khinwsar by Election Result Update: मतगणना सुबह 8 बजे होगी शुरू और रुझान 9 बजे आने होंगे शुरू
नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. सुबह 9 बजे के बाद इस सीट पर रुझान आने शुरू होंगे. खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस के बीच प्रमुख मुकाबला है. 13 नवंबर को खींवसर में 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.