Khinwsar Assembly Election Result: राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दिग्गज नेता हनुमान बेनीवाल के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी. यह सीट बेनीवाल का गढ़ मानी जाती रही है. हनुमान बेनीवाल खींवसर से चार बार विधायक रह चुके हैं. इस साल उनके नागौर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई और इसलिए यहां उपचुनाव करवाया गया. हनुमान बेनीवाल ने इस सीट से अपनी पत्नी कनिकाल बेनीवाल को मैदान में उतार दिया और उन्हें जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा दिया. लेकिन उपचुनाव में कनिका बेनीवाल को हार का मुंह देखना पड़ा. बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने कनिका बेनीवाल को 13,901 वोट से हरा दिया है. डांगा को 1,08,628 वोट मिले. कनिका बेनीवाल को 94,727 वोट मिले. कांग्रेस ने खींवसर से रतन चौधरी को मैदान में उतारा. उन्हें मात्र 5454 वोट मिले. हालांकि चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी.
हनुमान बेनीवाल के लिए यह हार एक बड़ा झटका है. हनुमान बेनीवाल का परिवार इस सीट से लगातार 16 साल से जीतता आ रहा था. वर्ष 2019 में उनके भाई नारायण बेनीवाल यहां से विधायक बने थे.
खींवसर विधानसभा सीट में इस उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने भी इस सीट पर मजबूत दावेदारी पेश कर दी जिससे यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया. हनुमान बेनीवाल इससे पहले कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार उनका मुकाबला दोनों पार्टियों से था और इसलिए खींवसर सीट पर आरएलपी सुप्रीमो कनिका बेनीवाल की प्रतिष्ठा और राजनीति दोनों दांव पर आ गई थी.
यहां पढ़ें खींवसर उपचुनाव रिजल्ट का लाइव अपडेट
भाजपा सरकार और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ाः हनुमान
खींवसर में पत्नी की हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन आया है. हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार-जीत दो पहलू है, 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा.
लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार - जीत दो पहलू है,2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा , चूंकि…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 23, 2024
राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे का पहला बयान- यह मामूली बात नहीं
राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर वसुंधरा राजे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने लिखा- 7 में से 5 सीटे जीतना मामूली बात नहीं है।इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार।सभी को शुभकामनाएं.
Khinwsar Result: खींवसर में जीत के बाद मूंछ पर ताव देते नजर आए मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर
खींवसर में भाजपा की जीत के बाद मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मूंछों पर ताव देते नजर आए. मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया था यदि यहां भाजपा हारी तो मूंछ मुड़वा लेंगे.
खींवसर फतेह pic.twitter.com/JTG7OUvUKJ
— Dhananjai Khimsar (@DS_Khimsar) November 23, 2024
Khinwsar By-Election Results 2024: खींवसर में कनिका को हराने के बाद रोने लगे भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को हराने के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत की खुशी में आंखे नम हो गई. जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रेवंत राम डांगा भावुक नजर आए. उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी. रेवंतराम डांगा की खींवसर से जीत बड़ी है, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.
ये आंसू लंबे समय से रिसने के लिए बेकरार थे. वाकई रेवंतराम डांगा की खींवसर से बड़ी जीत है जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी. बेनीवाल के गढ़ में एक अदद जीत की आस लगाए सालों से बैठी बीजेपी का सूखा डांगा ने खत्म किया जो मिर्धा परिवार कई चांस लेकर नहीं कर पाया.#RajasthanByElection2024… pic.twitter.com/YTp21mJW2D
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 23, 2024
Khinwsar By-Election Results 2024: जीत के बाद बोले डांगा
खींवसर में शांदा रजीत के बाद रेवंत राम डांगा ने कहा कि ''खुशी के जश्न में किसी तरह का गलत ना बोलें और ना ही किसी तरह का कोई गलत नारा लगाना है.''
Khinwsar By-Election Results 2024 : ज्योति मिर्धा बोलीं- बीच के बिच्छू का काम खत्म
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार के बाद भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल के लिए कहा कि 'बीच के बिच्छू का खेल खत्म हो गया '
बीच के बिच्छू का खेल खत्म', बेनीवाल पर बोली ज्योति मिर्धा#JyoitiMirdha | #HanumanBeniwal | #ElectionResults2024 | #RajasthanByElection | #ResultsWithNDTVRajasthan pic.twitter.com/fke8mwan7t
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 23, 2024
Khinwsar By-Election Results 2024 : सत्ता का दुरूपयोग करके जीते
खींवसर में कनिका बेनीवाल की हार के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करके जीती है.
हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं... @hanumanbeniwal #खींवसर_उपचुनाव_2024 pic.twitter.com/scGPsrIwyX
— Ashok Rajpurohit (@BmrAshok) November 23, 2024
Khinwsar By-Election Results 2024 : CM भजनलाल शर्मा ने दिया धन्यवाद
धन्यवाद खींवसर
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 23, 2024
खींवसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री रेवंतराम डांगा जी को ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं, देवतुल्य जनता का आभार व कार्यकर्ताओं को बधाई।@DangaRewant pic.twitter.com/8Y6GjaJfzE
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: हार के बाद बोले बेनीवाल
खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल का बयान :
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: 13901 वोटों से जीते रेवंत राम डांगा
खींवसर में बीजेपी के रेंवत राम डांगा 13901 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया है. बेनीवाल परिवार इस सीट से लगातार 16 साल से जीतता आ रहा था.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE : जीत के करीब रेवंत राम डांगा
बस एक राउंड बचा है. 19 राउंड के बाद भाजपा के रेवंत राम डांगा 13953 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत लगभग तय है.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE : हनुमान बेनीवाल ने मानी हार
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमों और खींवसर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने हार मान ली है. खींवसर से उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में थीं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE : 3 राउंड की मतगणना बाकी
इस सीट पर कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है. 17 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE : 17 राउंड के बाद भी भाजपा को बढ़त
खींवसर में रेवंत राम डांगा ने बढ़त कायम रखी है. 17 राउंड के बाद बीजेपी 11309 वोटो से आगे है. रेवंत राम डांगा को 96765 और कनिका बेनीवाल को 85456 वोट मिले हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE : डांगा की बढ़त बरक़रार
14वें राउंड के बाद भाजपा के रेवंत डांगा 9131 वोटों से आगे चल रहे है . कनिका बेनीवाल दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कांग्रेस की ज़मानत ज़ब्त हो गई है.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: 13वें राउंड के बाद डांगा 7887 वोटों से आगे
13वें राउंड के बाद भाजपा के रेवंत डांगा 7887 वोटों से आगे चल रहे है . कनिका बेनीवाल को 62195 वोट मिले हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: डांगा फिर हर आगे
10 वें राउंड में भाजपा के रेवंत राम डांगा एक बार फिर आगे हो गए हैं. उन्हें 1996 वोटों की बढ़त मिली है.
कनिका बेनीवाल - 53379
रेवंत राम डांगा- 55375
रतन चौधरी -2426
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कनिका बेनीवाल की बढ़त का अंतर बढ़ा
नवें राउंड में भी कनिका बेनीवाल ने बढ़त कायम रखी है. उन्होंने भाजपा के रेवंत राम डांगा को 1602 वोटों से पछाड़ दिया है.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: आगे हुईं कनिका बेनीवाल
8वें राउंड में ज़ोरदार वापसी करते हुए कनिका बेनीवाल अब आगे हो गई हैं. हालांकि भाजपा के रेवंत राम डांगा और उनके बीच 645 वोटों का अंतर है. लेकिन शुरुआत से पीछे चल रहीं कनिका बेनीवाल के लिए ये राहत की बात होगी.
कनिका बेनीवाल - 43631
रेवंत राम डांगा- 42986
रतन चौधरी -1990
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस की हालात नाज़ुक
खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें सिर्फ 1776 वोट मिले हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कम हुआ अंतर, अब 2543 से आगे रेवंत राम
कनिका और डांगा के बीच ज़ोरदार टक्कर जारी है. सातवें राउंड के बाद अंतर 4000 से कम हो कर 2543 हो गया है. डांगा को 38681 और कनिका बेनीवाल को 36138 वोट मिले है.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: छठवें राउंड के बाद भी भाजपा की बढ़त कायम
छठवें राउंड के बाद भी भाजपा की बढ़त कायम है. रेवंत राम डांगा 4045 वोटों से लीड कर रहे.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: पांचवें राउंड के बाद भी आगे भाजपा
खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पांचवें राउंड के बाद 5118 वोटों से पीछे चल रही हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कुल 20 राउंड में होगी मतगणना
खींवसर में कुल 20 राउंड की मतगणना होगी. अभी तक 4 राउंड की वोटिंग हुई है. जिसमें भाजपा के रेवंत राम डांगा आगे चल रहे हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: काफी आगे निकले रेवंत राम
चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 5400 रेवंतराम डांगा वोटो से चल रहे हैं आगे.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: प्रदेश की सात सीटों पर कौन आगे कौन पीछे
1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे
2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे
3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे
4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे
5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे
6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे
7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे
LIVE: राजस्थान की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का ताजा रिजल्ट और रुझान देखने के लिए क्लिक करें
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: लड़ाई में आईं बेनीवाल
खींवसर में कनिका बेनीवाल ने वापसी करते हुए वोटों का अंतर कम किया है. हालांकि अभी भी रेवंत राम डांगा ही आगे चल रहे हैं.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस तीसरे नंबर पर
पहले राउंड में कनिका बेनीवाल को मिले 4015 वोट तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को मिले 6300 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को मिले 266 वोट
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: बेनीवाल पीछे, खींवसर में भाजपा को बढ़त
खींवसर से कनिका बेनीवाल पीछे चल रही हैं, शुरूआती रुझानों में बीजेपी के रेवंत राम डांगा को बढ़त मिली है, करीब 2280 वोटों से आगे चल रहे हैं डांगा
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: तेजाजी के दर पर कनिका और डांगा
नागौर भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने दोनों खरनाल के तेजाजी मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने जीत के लिए कामना की
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: विरासत बचाने की लड़ाई
हनुमान बेनीवाल राजनीतिक घराने से आते हैं और उनकी यह विरासत 47 साल पुरानी है. बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल दो बार विधायक रहे हैं. 1977 में रामदेव बेनीवाल ने मुंडावा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता और बाद में 1985 में वो लोकदल से विधायक रहे. 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट को खींवसर विधानसभा सीट बना दिया गया और बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर पहले बार विधानसभा पहुंचे थे.
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: मतगणना शुरू
मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट बॉक्स के वोटों की गिनती होगी. बैलेट बॉक्स के मतों की गणना से इस बात का रुझान पता लगेगा कि सरकारी कर्मचारियों के मन में क्या है.
By-Election results 2024: चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा-हनुमान बेनीवाल
राजस्थान उपचुनाव मतगणना शुरू होने से पहले नागौर सांसद का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें चुनाव परिणाम को लेकर बयान दे रहे हैं. RLP सुप्रीमो कह रहे हैं कि 'चाहे रिजल्ट कुछ भी आए, मैं लड़ाई लड़ूंगा और इतिहास ये कहेगा कि राजस्थान में एक लड़ाका था, जिसने कभी कटोरा लेकर भीख नहीं मांगी. हक की लड़ाई लड़ी. मोदी की ईडी-सीबीआई से नहीं डरा. गहलोत की एसीबी, सीबी-सीआईडी, क्राइम ब्रांच से नहीं डरा. वो अपने भाईयों के लिए लड़ता रहा. वो भाईयों को साथ लेकर चला. शोषित और पीड़ित तबके को साथ लेकर चला. अपने समाज के छोटे भाईयों को यही संदेश दिया कि कभी किसी के हित को मारना नहीं है. किसी को तंग-परेशान नहीं करना है. हमें रक्षक बनकर लोगों की सेवा करनी है.'
Khinwsar By-Election Results 2024 LIVE: निर्णायक भूमिका में जाट, राजपूत और दलित
खींवसर उपचुनाव परिणाम 2024 लाइव: खींवसर विधानसभा क्षेत्र में करीब 2.5 लाख मतदाता हैं. जिसमें जाट, राजपूत और दलित समुदाय के वोट हमेशा से सबसे निर्णायक साबित होते रहे हैं. इनमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबरी पर है, लेकिन पुरुष मतदाताओं का थोड़ा अधिक अनुपात है. इसी कारण आरएलपी और भाजपा के लिए चुनौती बढ़ सकती है, अगर कांग्रेस जाटों और दलितों में फूट डालने में सफल रही तो यहां के समीकरण बदल सकते हैं.
Khinwsar by Election Result Update: मतगणना सुबह 8 बजे होगी शुरू और रुझान 9 बजे आने होंगे शुरू
नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. सुबह 9 बजे के बाद इस सीट पर रुझान आने शुरू होंगे. खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस के बीच प्रमुख मुकाबला है. 13 नवंबर को खींवसर में 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ था.