
Rajasthan News: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने खींवसर में मतगणना पूरी होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी मंत्री के मूंछ वाले बयान के कारण मेरी पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई है. मिर्धा परिवार जगह-जगह जाकर रोते फिरा. यहां तक की जिसने मेरी पीठ में छुरा घोंपा, बीजेपी ने उसी से ही अपना दूल्हा बना लिया.
छुरा घोंंपने वाली बात से बेनीवाल का निशाना रेवंत राम डांगा पर था, जो उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. बाद में उन्हें बीजेपी ने खींवसर से टिकट दिया और हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल के सामने चुनावी मैदान में उतार दिया. बीजेपी का यह प्लान पूरी तरह कामयाब भी हुआ. खबर लिखे जाने तक खींवसर में 18 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है और बीजेपी के रेवंत राम डांगा 102043 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 2 राउंड के वोटों में गिनती बाकी है. लेकिन इस अंतर को कवर कर पाना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है.
उपचुनाव प्रचार के दौरान ज्योति मिर्धा और दिव्या मदेरणा ने जमकर हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा था. उस वक्त बात इतनी बढ़ गई थी कि हनुमान बेनीवाल ने दिव्या को कुएं में डुबकर मरने की सलाह दे डाली थी, जिसके बाद दिव्या ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए बेनीवाल को करारा जवाब दिया था. उस वक्त ज्योति मिर्धा ने भी कहा था कि जब-जब किसी भी नेता का किसी पार्टी में उभरने का समय आता है, तो हनुमान बेनीवाल ने उसको काटने का काम करने लगते हैं. दिव्य मदेरणा भी उसी श्रृंखला में एक नाम हैं. चाहे हरीश चौधरी हों, चाहे ज्योति मिर्धा हों और डोटासरा थे उनके पीछे पड़े थे. उन्होंने पार्टी विशेष के लिए नहीं, अपने ही समाज के नेता को काटने के लिए हमेशा ऊपर-नीचे करते रहे हैं.
LIVE TV
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.