Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादी के लिए सरकार अर्जी लगाई है. श्रवण सुथार नाम के इस इस 33 वर्ष के युवक ने सरकार द्वारा लगाए हुए ग्रामीण सेवा शिविर में अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. युवक ने इसके लिए लिखित में एक पत्र भी दिया है. यह प्रार्थना पत्र इतना अनोखा था कि इसे पढ़ने वाला हर शख्स मुस्कुराए बिना नहीं रह सका. यह पत्र अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
माता-पिता की देखभाल के लिए अनोखी अर्जी
22 एनटीआर पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में 33 साल के श्रवण सुथार ने विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सिहाग को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. श्रवण ने पत्र में लिखा कि उनके माता-पिता अब बुजुर्ग हो चुके हैं और उनकी देखभाल के लिए किसी की जरूरत है. मजदूर होने के कारण वह खुद घर पर रहकर माता-पिता का ध्यान नहीं रख सकते. इसलिए उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी शादी करवाई जाए ताकि उनकी पत्नी माता-पिता की देखभाल कर सके.
पत्र ने बटोरी सुर्खियां
श्रवण का यह प्रार्थना पत्र देखते ही देखते वायरल हो गया. पत्र की सादगी और अनोखी मांग ने लोगों का ध्यान खींचा. जहां सरकार के इस शिविर का मकसद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना था वहीं श्रवण की इस मांग ने सभी को हैरान कर दिया.
लोगों में चर्चा का विषय
यह मामला अब हनुमानगढ़ में हंसी और चर्चा का विषय बन गया है. लोग श्रवण की सादगी और उनकी मंशा की तारीफ कर रहे हैं. यह खबर न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी समस्याओं को कितने अनोखे तरीके से प्रशासन तक पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से टीकाराम जूली ने की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, कहा- राजस्थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी