विज्ञापन

ग्रामीण सेवा शिविर में आया अनोखा मामला, युवक की गुहार- मां-बाप की सेवा के लिए पत्नी चाहिए... शादी करवा दो

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में ग्रामीण सेवा शिविर में 33  ने शादी के लिए अनोखा प्रार्थना पत्र देकर सबको हैरान कर दिया.

ग्रामीण सेवा शिविर में आया अनोखा मामला, युवक की गुहार- मां-बाप की सेवा के लिए पत्नी चाहिए... शादी करवा दो
हनुमानगढ़ में युवक ने शादी के लिए तहसीलदार को पत्र दिया है.

Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादी के लिए सरकार अर्जी लगाई है. श्रवण सुथार नाम के इस इस 33 वर्ष के युवक ने सरकार द्वारा लगाए हुए ग्रामीण सेवा शिविर में अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. युवक ने इसके लिए लिखित में एक पत्र भी दिया है. यह प्रार्थना पत्र इतना अनोखा था कि इसे पढ़ने वाला हर शख्स मुस्कुराए बिना नहीं रह सका. यह पत्र अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है.  

माता-पिता की देखभाल के लिए अनोखी अर्जी

22 एनटीआर पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में 33 साल के श्रवण सुथार ने विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सिहाग को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. श्रवण ने पत्र में लिखा कि उनके माता-पिता अब बुजुर्ग हो चुके हैं और उनकी देखभाल के लिए किसी की जरूरत है. मजदूर होने के कारण वह खुद घर पर रहकर माता-पिता का ध्यान नहीं रख सकते. इसलिए उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी शादी करवाई जाए ताकि उनकी पत्नी माता-पिता की देखभाल कर सके.

Latest and Breaking News on NDTV

पत्र ने बटोरी सुर्खियां

श्रवण का यह प्रार्थना पत्र देखते ही देखते वायरल हो गया. पत्र की सादगी और अनोखी मांग ने लोगों का ध्यान खींचा. जहां सरकार के इस शिविर का मकसद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना था वहीं श्रवण की इस मांग ने सभी को हैरान कर दिया.  

लोगों में चर्चा का विषय

यह मामला अब हनुमानगढ़ में हंसी और चर्चा का विषय बन गया है. लोग श्रवण की सादगी और उनकी मंशा की तारीफ कर रहे हैं. यह खबर न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी समस्याओं को कितने अनोखे तरीके से प्रशासन तक पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से टीकाराम जूली ने की विशेष राज्य के दर्जे की मांग, कहा- राजस्थान में मूलभूत सुविधाओं की कमी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close