Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है. ननिहाल आए दो मासूम भाई बहनों के डिग्गी में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. डिग्गी में बच्चों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. इसके बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चे वाटर वर्क्स की ओर जाते हुए दिखाई दिए. बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा गया है.
खेलते-खेलते गायब हुए दोनों
जानकारी के मुताबिक, घटना घटना फेफाना थाना क्षेत्र के गांव ढाणी अराईयान की है. गांव में ननिहाल आए दो मासूम भाई बहन खेलते-खेलते (3 और 4 वर्षीय) गुम हो गए थे. जिनकी काफी तलाश की गई तो दोनों के शव वाटर वर्क्स की डिग्गी में बरामद हुए. सूचना पर फेफाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई.
थाना प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि परिजनों ने खेलते खेलते दोनों भाई बहन का डिग्गी में गिरने की जानकारी दी. जिस पर दोनों अबोध बच्चों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के मुताबिक, 4 वर्षीय महिरा और 3 वर्षीय माहिर दो दिन पहले ही अपनी माता के साथ बहमसर से ननिहाल ढाणी अराईयान आए हुए थे.
CCTV फुटेज में डिग्गी की तरफ जाते दिखे दोनों
दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. खेलते-खेलते कब गली में चले गए, किसी को भनक ही नहीं लगी. दोनों बच्चों के नहीं दिखने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों और पड़ोसियों ने बच्चों की तलाश शुरू की. घर के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा तो दोनों बच्चे वाटर वर्क्स की ओर जाते दिखाई दिए.
परिजन और ग्रामीण तुरंत वाटर वर्क्स की तरफ भागे तो वहां दोनों बच्चों के शव डिग्गी में मिले. जिन्हें तुरंत निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढे़ं-
दुकानदार से मारपीट मामले में झुंझुनूं के ASI पर गिरी गाज, DSP की जांच के बाद होगी बड़ी कार्रवाई
Video - भरतपुर में बीच सड़क पर भिड़े सांड, फिर महिला को टक्कर मार 4 फीट ऊपर उछाल दिया