Bundi News: बूंदी जिले में होली का त्योहार के अवसर पर कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब आधा दर्जन घायल हुए हैं. सभी घायलों का कोटा और बूंदी के अस्पताल में इलाज जारी है. ये दुर्घटनाएं तालेड़ा, हिंडोली, नैनवा, लाखेरी थाना क्षेत्र से घटित हुई हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार तालेड़ा थाना क्षेत्र के NH-52 फोरलेन पर श्री राम मंदिर के सामने एक अर्टिगा कार ने आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर बाईपास के पास खड़ी एक कार और दूसरी बाइक से टकरा गई जिसके बाद बाइक नाले में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इसी तरह दूसरा हादसे में लाखेरी में मेगा हाईवे पर एक संतरे से भरे ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी दोनों बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे. जबकि बाइक ट्रक में फंस कर एक किमी तक घसटती रही. दोनों घायलों इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया. इस दौरान एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अभी तक दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
देवपुरा में संतरे से भरे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
एक हादसे में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर लाखेरी के देवपुरा के पास सोमवार दोपहर बाद एक ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. संतरे से भरा ट्रक कोटा से सवाईमाधोपुर की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार कोटा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच टक्कर हो गई. तीसरा हादसा नैनवा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी बरड़ा के बालाजी चौराहे पर हुआ. यहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक शिवराज कोरमा गांव निवासी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गणित का पेपर बिगड़ा तो 12वीं के छात्र ने पी लिया बाथरूम क्लीनर, अस्पताल में चल रहा इलाज