
Rajasthan News: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में शनिवार शाम को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को ढूंढकर बाहर निकाला. इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया जाएगा.
यूपी का रहने वाला है मृतक युवक
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के करील का नगला गांव निवासी 32 वर्षीय छोटू पुत्र रामरतन अंबरपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. इसी दौरान युवक तालाब के पास टहलते हुए पहुंच गया था. तालाब के किनारे चलते समय युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी मे डूब गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई.
तालाब में शव ढूंढने में लगे 2 घंटे
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से परिजनों में मातम छा गया है.
कार्यक्रम में शामिल होने आया था राजस्थान
थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया, 'तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है. युवक रिश्तेदारी में हो रहे निजी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज की है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.'
ये भी पढ़ें:- महिला RAS अधिकारी ने एईएन पर कराया रेप का केस, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप