Rajasthan Politics: कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा के बीच पायलट और डोटासरा से मिले हरीश चौधरी, चर्चाओं का बाजार गर्म

Change in Rajasthan Congress: विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं तेज है. ऑब्ज़र्वर ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. जिसके आधार पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट के साथ हरीश चौधरी.

Change in Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में बदलाव की चर्चाओं के बीच गुरुवार को बायतू विधायक और पूर्व AICC सचिव हरीश चौधरी ने सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. हरीश चौधरी की इस मुलाकात से प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कई लोग इस मुलाकात को राजस्थान में कांग्रेस के नए चेहरे के चयन से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं. वहीं कई लोग इस मुलाकात को राजस्थान में राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टेंशन बढ़ाने वाला बता रहे हैं. 

दरअसल कांग्रेस नेता हरीश चौधरी की राजस्थान में अचानक से सक्रियता चर्चाओं में है. हरीश चौधरी आज जयपुर में थे, उन्होंने आज पहले सचिन पायलट से मुलाक़ात की, उसके बाद देर शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनके आवास पर लंबी चर्चा हुई.

Advertisement

सचिन पालयट से बंद कमरे में हरीश चौधरी की मंत्रणा

हरीश चौधरी आज दोपहर सचिन पायलट के आवास पहुँचे थे. सचिन पायलट से बंद कमरे में हरीश चौधरी की लंबी मंत्रणा हुई. माना जा रहा है कि उपचुनावों में कांग्रेस की हार के बाद बदले सियासी समीकरणों के मद्देनज़र यह मुलाक़ात हुई है. पायलट से मुलाकात के बारे में हरीश चौधरी सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी तस्वीर साझा की. 

Advertisement

Advertisement

पायलट के साथ मुलाकात के बारे में हरीश चौधरी ने लिखा- आज जयपुर में कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट से मिलकर संगठन की मजबूती और प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ हरीश चौधरी.

राजस्थान कांग्रेस में जल्द बदलाव, हरीश की सक्रियता तेज

पायलट से मुलाकात के बाद देर शाम हरीश चौधरी ने गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाक़ात की. मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने प्रदेश में चुनाव के परिणामों और आने वाले दिनों की सियासत को लेकर चर्चा की है. हरीश चौधरी की इस सक्रियता को राजस्थान कांग्रेस में संगठन के स्तर पर होने वाले बदलावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

क्या राजस्थान में मजबूत हो रहा एंटी गहलोत खेमा

मालूम हो कि हरीश चौधरी पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. प्रदेश में उनकी गिनती पायलट खेमे वाले नेता के रूप में होती है. हरीश चौधरी की गांधी परिवार से भी नजदीकी है. गुरुवार को हरीश चौधरी की पायलट और डोटासरा से मुलाकात के बाद चर्चा है कि राजस्थान में एंटी गहलोत खेमा फिर से मजबूत हो रहा है. हालांकि इस मुलाकात का राजस्थान कांग्रेस पर क्या कुछ असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस संगठन को रिस्ट्रक्चर करने की तैयारी, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- रिपोर्ट आ गई है आलाकमान से करेंगे बात