Rajasthan Congress: राजस्थान में उपचुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी चल रही है. उपचुनाव के दौरान ही यह बातें सामने आई थी कि कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. अब इस पर जोर शोर से तैयारी चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा ने बताया है कि कांग्रेस संगठन को रिस्ट्रक्चर करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश कमेटी में जो प्रभारी नियुक्त किये गए थे, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है. अब इसी रिपोर्ट पर बातचीत के बाद सारे बदलाव किये जाएंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जहां भी खाली पद हैं, हम उन्हें जल्द से जल्द भरेंगे. उन्होंने कहा, हमने अपनी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जिन लोगों को प्रभारी लगाया था उनसे रिपोर्ट ले रहे हैं. उनकी रिपोर्ट आई भी है. अब इसके आधार पर कहां क्या कमी रही इसका मंथन करेंगे.
कांग्रेस संगठन को रिस्ट्रक्चर करने की तैयारी
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर सीनियर लीडर बातचीत करेंगे. इसके बाद संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कर आलाकमान के साथ बैठकर बात करेंगे की संगठन का रिस्ट्रक्चर करेंगे. हम मजबूती के साथ बीजेपी सरकार की नाकामियां है और वादाखिलाफी की है. उनको लेकर जनता के बीच जाएंगे.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Congress Chief Govind Singh Dotasra says, "Wherever there are vacant posts, we will fill them as soon as possible. We have asked for a report from our state Congress committee, we are taking reports from all those people who were appointed as… pic.twitter.com/lplZpYmfmk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 28, 2024
राधामोहन दास के बयान पर डोटासरा की प्रतिक्रिया
उपचुनाव में राजस्थान बीजेपी को अच्छी जीत मिली है. इस जीत पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरा था. इस गोविंद सिहं डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कमजोरियों से सबक लेंगे और सब के साथ जनता के मुद्दे उठाएंगे. उन्हें तो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जो 11 सीटें जीती, जबकि 25-0 की बात कर रहे थे. उस पर भी बोलना चाहिए. यह सब छोटी-मोटी जीत मिलती है तो उतसाह में ऐसी बातें करता रहता है.
उपचुनाव में जब हमारी सरकार थी तब 9 में से 1 सीट बीजेपी जीती थी और एक हनुमान बेनीवाल के साथ जीती थी. बाकी और सीट कांग्रेस के पास आई, फिर भी सरकार में हम वापस नहीं आ सके. ऐसा नहीं है कि 2-3 सीट जीत गए तो यह सरकार में परमानेंट हो गए और 10-15 साल इनकी सरकार होगी. हर मुद्दों पर जनता का सवाल सरकार से करेंगे.
यह भी पढेंः 'सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते तो दौसा सीट नहीं हारते', सचिन पायलट के आरोप पर BJP विधायक ने दिया जवाब