राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत से भाजपा और उसके नेता गदगद हैं और चुनाव परिणामों के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. सोमवार को जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुंद लोगों के बीच पहुंचे और एक अधिकारी को फोन करके अधिकारी को सड़कों से नॉन फूड स्टॉल को हटाने का अल्टीमेट दे दिया. अधिकारी को अल्टीमेटम देते भाजपा विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा हुए 24 घंटे भी नहीं बीता था, उससे पहले ही भाजपा विधायक बालमुकुंद हरकत में आए गए. हवामहल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले आचार्य बालमुकुंद ने काटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवारी को 974 मतों से हराने में कामयाबी पाई है. भाजपा इस चुनाव में 115 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
वायरल हो रहे वीडियो में विधायक आचार्य बालमुकुंद एक सरकारी अधिकारी को फोन पर बाकायदा चेतावनी दे रहे हैं. उन्हें फोन पर सरकारी अधिकारी को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वो सड़कों पर कोई नॉनवेज फूड नहीं बेचने को लेकर सरकार अधिकारी को चेतावनी दे रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अधिकारी से यह भी कहते हुए सुना जा सकता हैं कि शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.
भाजपा विधायक बालमुकुंद वीडियो वायरल होने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने इसको गलत करार देते हुए कहा कि कोई इसे रोक नहीं लगा सकता है. अगर किसी को नॉनवेज फूट स्टॉल लगाना है, तो कोई कैस रोक सकता है.
ये भी पढ़िए-हार से आहत बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजनीति से ब्रेक लेने का किया ऐलान