विज्ञापन

Rajasthan: कफ सिरप से मौतों का मामला, सवाल पूछने पर प्रेस कांफ्रेंस से उठ कर चले गए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि कफ सिरफ की वजह से हुई है, ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कफ सिरफ के फार्मूले की पूरी जांच करवाई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मौत कफ सिरप लेने की वजह से नहीं हुई.

Rajasthan: कफ सिरप से मौतों का मामला, सवाल पूछने पर प्रेस कांफ्रेंस से उठ कर चले गए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

Rajasthan: प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शनिवार को जोधपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर खांसी की कफ सिरफ दवा को लेकर प्रदेश में चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने जानकारी दी. हालांकि इस पूरे मुद्दे पर उन्होंने खुलकर जानकारी देने के बजाय जब पत्रकारों ने सवाल पूछे तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए. इस घटनाक्रम ने पूरे मामले को और भी चर्चाओं में ला दिया.

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में जो कफ सिरफ की दवा है, उसकी वजह से यह मौतें नहीं हुई हैं. हमने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की थी और जांच में भी ऐसा कुछ सामने नहीं आया. उन्होंने बताया कि दूसरी बार भी एक बार फिर से कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है. हालांकि जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि केंद्र सरकार ने कुछ ही घंटे पहले इस दवा के फार्मूले को बैन कर दिया है, तो इस पर वह अपने साथ मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए.

''मौत कफ सिरफ लेने की वजह से नहीं हुई''

इसके साथ ही मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि कफ सिरफ की वजह से हुई है, ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कफ सिरफ के फार्मूले की पूरी जांच करवाई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मौत कफ सिरप लेने की वजह से नहीं हुई. इस बयान से मंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया.

''राजस्थान सरकार भी इसकी जांच करवाएगी''

गौरतलब है कि इस दवा के फार्मूले को केंद्र सरकार ने शनिवार को कुछ घंटे पहले ही बैन कर दिया है. इस मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी इसकी जांच करवाएगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार अपनी ओर से किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जब उनसे यह सवाल किया गया कि प्रदेश के कुछ अस्पतालों में अभी भी यह दवा लिखी जा रही है, तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसी जानकारी सामने आती है तो सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close