दीपावली से पहले राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास 16 करोड़ की हेरोइन जब्त, जांच में जुटे जवान

Heroin Smuggling from Pakistan: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई है. इंटरनेशनल मार्केट में जब्त ड्रग्स की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से जब्त हेरोइन की जांच में जुटे जवान.

Heroin Seized in Bikaner: पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है. अलग-अलग समय में भारतीय जवान बॉर्डर इलाके से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ते रहते हैं. इस बीच दीपावली से पहले राजस्थान से हेरोइन से बड़ी खेप जब्त हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बीकानेर जिले में हुई है. जहां खाजूवाला में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक पुलिस व बीएसएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन अवैध मादक पदार्थ मिली है. 

शक के आधार पर चला सर्च ऑपरेशन

इसके बाद पुलिस व बीएसएफ अलर्ट मोड पर है तथा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि बुधवार को शक के आधार पर पुलिस में 96 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में 38 केवाईडी की रोही में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

Advertisement

2 किलो 538 ग्राम हेरोइन जब्त

सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को 38 केवाईडी के एक खेत में ग्वार के पास एक पैकेट मिला. जिसमें 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन अवैध मादक पदार्थ मिली. प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से यहां आई हैं ऐसा लग रहा है.

Advertisement
यह खेत अंतर्राष्ट्रीय सीमा से साढे तीन किलोमीटर दूरी पर है तथा इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ की कीमत है. वही पुलिस व बीएसएफ की टीम का देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी है.

भारत में हेरोइन कौन ले जाता... हो रही जांच

यह पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन यहां कैसे आई, किसने मंगवाई है तथा भारत मे इसे कौन लेने आने वाला था. इसी के साथ ही सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला भी मौके पर पहुंचे. वही यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेंद्र कुमार तथा बीएसएफ के सुपरवीजन में हुई है.

Advertisement

इस कार्रवाई में थानाधिकारी बलवंत कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट 96 वी वाहिनी बीएसएफ रिछपाल सिंह, सहायक कमांडेंट रामेश्वरलाल बिश्नोई, सउनि सुरेश यादव मय बीएसएफ व पुलिस टीम जाब्ता के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान से ड्रग तस्करी का नहीं रुक रहा सिलसिला, फिर बरामद हुई 10 करोड़ की हेरोइन