अब आसानी से जान सकते हैं झालावाड़ का गौरवशाली इतिहास, वसुंधरा ने किया हिस्ट्री गैलेरी का उद्घाटन

Jhalawar History Gallery: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने गढ़ पैलेस स्थित राजकीय संग्रहालय में झालावाड़ हिस्ट्री गैलेरी और अतिथि स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झालावाड़ के गढ़ पैलेस में हिस्ट्री गैलेरी का उद्घाटन

Rajasthan News: झालावाड़ जिले का इतिहास काफी गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन यहां कभी भी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं रही कि लोग झालावाड़ के इतिहास से रूबरू हो सकें. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने शुक्रवार को झालावाड़ के गढ़ पैलेस स्थित राजकीय संग्रहालय में झालावाड़ हिस्ट्री गैलेरी और आधुनिक अतिथि स्वागत कक्ष का उद्धाटन किया. नई गैलेरी में झालावाड़ का समृद्ध इतिहास प्रदर्शित किया गया है. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के अनुसार गैलेरी में झालावाड़ रियासत का पूरा इतिहास दर्शाया है. इसमें झालावाड़ के शासकों के चित्र, झाला परिवार का वंश वृक्ष और राजचिह्न शामिल हैं. साथ ही नजराना मोहर और रियासतकालीन विशेष टिकट भी प्रदर्शित किए गए हैं. 

Advertisement

यहां 1838 और 1899 के ऐतिहासिक नक्शे भी मौजूद

साल  1838 और 1899 के झालावाड़ के ऐतिहासिक नक्शे भी यहां देखे जा सकते हैं. जिले की विरासत को संरक्षित करने के लिए कई अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं. गागरोन में रामानंद जी की छतरी के संरक्षण के लिए 45 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण किया गया है. राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में इसके जीणोद्धार के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया है.

Advertisement

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

खंडिया में स्थित रियासतकालीन अश्व प्रतिमा का जीरणोद्वार किया है. गांवड़ी तालाब के पास स्थित प्राचीन सिंचाई प्रणाली को अतिक्रमण से मुक्त कर वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया है. इन प्रयासों से न केवल स्थानीय लोगों को अपनी विरासत से जुड़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के प्रयासों से यहां पर एक हिस्ट्री गैलरी का निर्माण किया गया है जो आमजन को झालावाड़ जिले के इतिहास से रूबरू करवाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टंकी पर चढ़े युवक का 8 घंटे चला नाटक, रेस्क्यू के दौरान... प्रशासन के हाथ पांव फूले; आखिरकार भाई ने मनाया