विज्ञापन

टंकी पर चढ़े युवक का 8 घंटे चला नाटक, रेस्क्यू के दौरान... प्रशासन के हाथ पांव फूले; आखिरकार भाई ने मनाया

करीब 8 घंटे तक चला ये हाई वोल्टेज ड्रामा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. टंकी पर चढ़े युवक ने जैसे ही रेस्क्यू टीम के सदस्यों से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की, मौके पर सन्नाटा छा गया. 

टंकी पर चढ़े युवक का 8 घंटे चला नाटक, रेस्क्यू के दौरान... प्रशासन के हाथ पांव फूले; आखिरकार भाई ने मनाया
टंकी पर चढ़े युवक का रेस्क्यू

Rajasthan News: राजस्थान का कोटपूतली जिला शुक्रवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा. इसकी वजह एक युवक है, जिसने प्रशासन के होश उड़ा दिए. दरअसल कुजोता गांव में नीमकाथाना निवासी एक युवक ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाकर निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया. और युवक ने नीचे उतरने से साफ इंकार कर दिया. देखते ही देखते यह मामला हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया. वहीं ससुराल पक्ष ने कहा कि हमने किसी प्रकार की मारपीट नहीं की है और युवक की मनोरोग संबंधित दवाइयां चल रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम हरकत में आ गई.

सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम और क्रेन बुलाना पड़ा

एसडीएम बृजेश चौधरी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. बात यहां तक बढ़ गई कि कोटपूतली, जयपुर और अलवर की सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा और हाइड्रा क्रेन तक की मदद लेनी पड़ी.

भाई के समझाने पर 8 घंटे बाद उतरा

करीब 8 घंटे तक चला ये हाई वोल्टेज ड्रामा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. टंकी पर चढ़े युवक ने जैसे ही रेस्क्यू टीम के सदस्यों से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की, मौके पर सन्नाटा छा गया. आख़िरकार परिजनों को ऊपर भेजा गया. युवक के भाई ने जब प्यार से समझाया, तो युवक का दिल पसीज गया और 8 घण्टे की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद वो नीचे उतर आया.

पूरे गांव की सासें थमी

उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस से राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका मानसिक परीक्षण किया जाएगा. डीएसपी बुरड़क ने साफ किया है - यदि मानसिक स्थिति की जांच की जायेगी और उसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी, मानों पूरा गांव सांस रोककर यही दुआ कर रहा था कि बस कुछ अनहोनी ना हो.

ये भी पढ़ें- ससुराल वालों से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, परिवार से लेकर पुलिस-प्रशासन मनाने में जुटा; अब रेस्क्यू की तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close