विज्ञापन

भरतपुर: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, नीचे रोते रहे पत्नी और दो छोटे बच्चे

राजस्थान के भरतपुर में मकान और जमीन के बंटवारे के विवाद में हरिओम पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतारा.

भरतपुर: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, नीचे रोते रहे पत्नी और दो छोटे बच्चे
टंकी पर चढ़ने वाला युवक और उसके दो बच्चे.

Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. व्यक्ति की पत्नी और दो छोटे बच्चे नीचे बैठे रोते रहे, जबकि पत्नी तनाव के कारण बेहोश हो गई. पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, हरिओम अऊ गेट डीग का रहने वाला है, उसने बताया कि उसके चार भाई राजेंद्र, बबलू, गुड्डू और संजू पैतृक मकान और जमीन में उसका हिस्सा नहीं दे रहे. हरिओम के मुताबिक, भाइयों ने उसे और उसके परिवार को घर से निकाल दिया. मजबूरी में वह अपनी पत्नी अंशु और दो बच्चों रूद्र (6 साल) और कनिष्का (2 साल) के साथ भरतपुर के कमल पुरा में किराए के मकान में रह रहा है. हरिओम ड्राइवरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. यह विवाद कोर्ट में भी चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ.

टंकी पर चढ़ने की वजह

हरिओम ने बताया कि भाइयों की ज्यादती से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. वह अपनी बात को सबके सामने रखना चाहता था. टंकी पर चढ़ने की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी सतीश यादव और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझाइश देकर हरिओम को नीचे उतारा. इस दौरान उसकी पत्नी अंशु तनाव में बेहोश हो गई, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस का बयान

एडिशनल एसपी सतीश यादव ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ही इस विवाद का अंतिम फैसला करेगा. पुलिस ने हरिओम को समझा-बुझाकर शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पेपर लीक मामले का 50 हजार इनामी को SOG ने किया गिरफ्तार, उड़ीसा से पकड़ा गया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close