राजस्थान के हनुमानगढ़ में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

नुमानगढ़ जिला विशेष टीम और टिब्बी पुलिस ने बुधवार (10 अप्रैल) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा. जिसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस लगातार सभी अपराधी और हिस्ट्रीशीटर की तलाश में लगी हुई है. इस दौरान हनुमानगढ़ जिला विशेष टीम और टिब्बी पुलिस ने बुधवार (10 अप्रैल) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा. जिसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. इसके अलावा उसके पास से अफीम और लाखों की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की. 

इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि टिब्बी पुलिस और जिला विशेष टीम ने हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन से दो राइफल, चार अवैध देसी पिस्तौल, 231 जिंदा कारतूस, 250 ग्राम अफीम और 6 लाख 63 हजार रुपए बरामद किए. 

हिस्ट्रीशीटर उग्रसेन पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

टिब्बी पुलिस ने हथियार, अफीम और नकदी आरोपी की कार से बरामद की और मौके से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया. एसपी सांगवान के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इतनी भारी मात्रा में हथियार लेकर कहां जा रहा था इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी उग्रसेन टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है. 

पुलिस अभी करेगी और खुलासे

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ  कर जानने का प्रयास करेगी कि आरोपित ये अवैध पिस्तौल, बंदूक, कारतूस, अफीम कहां से लाया है और हथियारों के जखीरे को साथ ले कर क्यों चल रहा था. वहीं आरोपित से बरामद नगदी के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाएगी ये राशि किस एवज में आरोपी के पास पहुंची. अब देखना होगा कि डीएसटी के सहयोग से की गई कार्रवाही में हिस्ट्रीशीटर के पास इतनी बड़ी बरामदगी के बाद कारणों के बारे में जांच कर टिब्बी पुलिस क्या खुलासा कर पाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह को पकड़ा, 7 यूर्निवसिटी की 50 डिग्रियां सहित कई मार्कशीट बरामद

Topics mentioned in this article