अमित शाह अचानक पहुंचे जयपुर... फ्लाइट में ही सीएम से 45 मिनट की बातचीत, फिर दिल्ली रवाना

गृह मंत्री अमित शाह के विमान के जयपुर डायवर्ट होने की सूचना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली जा रहे अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट

Rajasthan News: सोमवार को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लौट रहे अमित शाह के विमान को अचानक बीच रास्ते से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के विमान के जयपुर डायवर्ट की सूचना पर तुरंत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहे. जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद अमित शाह का विमान करीब एक घंटे तक रुका रहा है और विमान के अंदर ही सीएम भजनलाल शर्मा के साथ लंबी बातचीत की है.  

कल जम्मू गए थे अमित शाह

दरअसल, अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सोमवार को जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. गृह मंत्री हाल ही में आई बाढ़ से बर्बाद हुए तवी पुल और बिक्रम चौक इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. बिक्रम चौक क्षेत्र में दुकानों, स्टोर और गोदामों सहित निजी संपत्तियों को बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

बीच रास्ते से विमान जयपुर डायवर्ट 

इसके बाद अमित शाह सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर से वापस दिल्ली लौट रहे थे. इस बीच इधर दिल्ली में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम का असर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान पर भी पड़ा और उसे बीच रास्ते से ही जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और जयपुर एयरपोर्ट पर शाम को 7 बजकर 53 मिनट पर विमान लैंड हुआ. उसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां पर तुरंत पहुंचे.

सीएम के साथ विमान में 45 मिनट की बातचीत

जयपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंड होने के बावजूद अमित शाह अंदर ही विमान में रहे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करीब 45 मिनट तक विमान के अंदर बातचीत की. इस दौरान वीआईपी स्टेट हैंगर में मुख्य सचिव और डीजीपी बैठे रहे. बाद में चीफ सिकरेटरी भी विमान के अंदर गए और गृहमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ लंबी बातचीत के बाद अमित शाह के विमान को 08 बजकर 58 मिनट पर टेकऑफ के लिए क्लियरेंस मिला और विमान दिल्ली के रवाना हो गया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया, दिल्ली से दो विमान डायवर्ट; एक में फ्यूल की कमी 

जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा यूक्रेन की फर्स्ट लेडी का विमान, प्लेन में सवार थे 23 VVIP, जानें पूरा मामला