विज्ञापन

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया, दिल्ली से दो विमान डायवर्ट; एक में फ्यूल की कमी 

राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को खराब मौसम और तकनीकी समस्याओं ने हवाई सेवाएं ठप कर दीं. जिसमें पुणे की फ्लाइट रद्द और दिल्ली की दो उड़ानें डायवर्ट हुईं.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया, दिल्ली से दो विमान डायवर्ट; एक में फ्यूल की कमी 
जयपुर एयरपोर्ट.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर गुरुवार को हवाई सेवाएं पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गईं. मौसम की खराबी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी दिक्कतों ने उड़ानों का शेड्यूल बिगाड़ दिया. इस कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

पुणे की फ्लाइट रद्द, यात्री परेशान

जयपुर से पुणे जाने वाली एक फ्लाइट को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. मौसम और संचालन संबंधी समस्याओं के चलते लिया गया यह फैसला यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया. कई यात्रियों को अपने प्लान बदलने पड़े, वहीं कुछ को दूसरी उड़ानों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

दिल्ली की दो फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट

दिल्ली में खराब मौसम के कारण इंडिगो की दो उड़ानों को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. इनमें से एक विमान की स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी, क्योंकि उसका ईंधन खत्म होने की कगार पर था. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से जयपुर में लैंड कराया. इस घटना ने यात्रियों में दहशत पैदा कर दी, लेकिन सभी सुरक्षित रहे.

जानें क्या थी वजह

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, अचानक बदले मौसम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में व्यवधान ने स्थिति को बिगाड़ा. अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ानों को डायवर्ट और रद्द करने का निर्णय लिया. प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में जगह देने और टिकट री-बुकिंग की सुविधा दी गई.

संचालन अब सामान्य

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अब हवाई सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं. हालांकि, अगली कुछ उड़ानों में देरी या बदलाव की आशंका बनी हुई है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- बरसात की सेहतमंद सब्जी 'लिंगुड़ा', बीपी से वजन तक रखे दुरुस्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close