विज्ञापन
Story ProgressBack

Sikar Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल; मृतकों का नाम-पता आया सामने

Sikar Accident: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार शाम दो गाड़ियों में हुई भीषण भिड़त में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

Read Time: 4 min
Sikar Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल; मृतकों का नाम-पता आया सामने
सीकर में दो गाड़ियों में हुई भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत.

Sikar Accident: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां दो गाड़ियों में हुई भिड़त में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.  हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से लाशों को गाड़ी ने निकाला. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 5 थी, लेकिन अभी थोड़ी देर पहले मिली जानकारी के अनुसार बुरी तरह से घायल एक और शख्स की मौत हो गई. इस तरह से रविवार शाम हुए इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हुआ. यहां एक बोलेरो और एक कार में भीषण भिंड़त हुई. हादसे में घायल हुए लोगों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम बोलेरो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास होटल मणिमहल के पास हुआ हादसा

हादसा इतना जबरदस्त था की हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा लक्ष्मणगढ़ कस्बे के नजदीक हाईवे स्थित मणिमहल होटल के सामने हुआ.

हादसे के बारे में सीकर के डिप्टी एसपी धर्माराम गिला ने कहा, "हमें हाईवे पर दो वाहनों की आपस में टक्कर होने की सूचना मिली...हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..." वहीं हादसे की शिकार हुई एक गाड़ी से एक आईडी मिली है. जिसका पता नागौर का बताया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय सांसद सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती व आईजी सत्येंद्र सिंह एसके अस्पताल पहुंचे. 

हादसे में घायल हुए लोगों को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.  

सीकर में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वाले 6 लोगों के नाम-पता

1. केशरी देवी पत्नी मुकेश कुमार उम्र 30 साल, निवासी गुरारा थाना खण्डेला सीकर - (सीकर एसके हॉस्पिटल)
2. यतिका पुत्री सुरेश कुमार गुर्जर उम्र 09 साल निवासी चैनपुरा दादली थाना दादिया सीकर- (लक्ष्मणगढ हॉस्पिटल)
3. मुलचन्द पुत्र श्रवण कुमार जाति जाट निवासी खारीयावास थाना खाटूश्यामजी सीकर- (लक्ष्मणगढ हॉस्पिटल) - बोलेरो डाईवर
4. सरिता पत्नी महिपाल गुर्जर निवासी दांतला थाना जीणमाताजी सीकर- (लक्ष्मणगढ हॉस्पिटल)
5. रणवीर सिंह उर्फ निकु पुत्र दिलजीतसिंह जाति राजपूत निवासी झाडौद थाना मौलासर नागौर हाल ननिहाल हमीरपुरा थाना लक्ष्मणगढ सीकर- (लक्ष्मणगढ हॉस्पिटल)
6. सुरेन्द्र भुरिया पुत्र राम निवास भुरिया निवासी हमीरपुरा थाना लक्ष्मणगढ सीकर-- (लक्ष्मणगढ हॉस्पिटल)- इरिटिगा डाइवर

घायलों का नाम-पता 

सीकर के एसके अस्पताल में दो जख्मी भर्ती है. जिनकी पहचान 

1. महिपाल पुत्र तुलछाराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी दांतला थाना जीणमाताजी, सीकर
2. सरोज पत्नी राजुराम उम्र 25 साल निवासी दांतला थाना जीणमाताजी सीकर के रूप में हुई है. 

वहीं जयपुर रेफर हुए तीन घायलों की पहचान निम्न है- 

3. सुगनी देवी पत्नी तुलछाराम उम्र 50 साल जाति गुर्जर निवासी दांतला थाना जीणमाताजी, सीकर
4. कोशल्या पत्नी सुरेश गुर्जर उम्र 29 साल निवासी चैनपुरा दादली थाना दादिया
5. खुशी पुत्री मुकेश कुमार उम्र 06 साल निवासी गुरारा थाना खण्डेला सीकर
 

यह भी पढ़ें - सीकर में कार, बाइक और स्कूल बस की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close