निलंबित कांस्टेबल पवन मीणा ने कैसे ठगे 100 करोड़? भाई से हो रही पूछताछ... पवन अब भी फरार

राजस्थान के पुलिस कांस्टेबल ने अपने ही साथी कर्मियों को चूना लगाकर 100 करोड़ की ठगी कर फरार है. इस ठगी में उसका शिक्षक भाई भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा

Rajasthan Police Constable Thug: राजस्थान के अजमेर की पुलिस लाइन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें निलंबित पुलिस कांस्टेबल पवन मीणा ने अपनी ही ड्यूटी पर तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को करौली के मेगा हाईवे पर कौड़ियों के भाव जमीन दिलाने का लालच देकर लगभग 100 करोड़ रुपए की ठगी की. इस मामले में पवन मीणा और उसका भाई कुलदीप मीणा (जो सरकारी शिक्षक है) मुख्य आरोपी हैं. पवन मीणा ने अपने जाल में साथी पुलिसकर्मियों को उन्हीं जगहों पर फंसाया, जहां अक्सर पुलिसकर्मी और पीड़ित समझौते के लिए बैठा करते थे, खासतौर पर चाय की दुकानों पर. 

थाना ब्लॉकटावर की पुलिस ने आरोपी पवन मीणा के भाई कुलदीप मीणा को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां उसकी रिमांड अवधि पांच दिन बढ़ा दी गई है. अब पुलिस मुख्य आरोपी महा ठग पवन मीणा पर उसके साथियों की तलाश कर रही है और रिमांड के दौरान ठगी की राशि रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

करोड़ों का रिटर्न देने का लोभ 

क्लॉक टावर थाने के सामने दीपक नामक चाय वाले की दुकान पर बैठकर पवन मीणा और उसका भाई कुलदीप पुलिसकर्मियों को यह कहकर फंसाते थे कि तनख्वाह से गुजारा मुश्किल है, और जमीन में बड़ा मुनाफा है. पवन का दावा था कि करौली  में रहते हुए उसने हाईप्रोफाइल कमाई के रास्ते खोज लिए हैं और अब कॉरिडोर की जमीनें दिलाकर कई गुणा रिटर्न दे सकता है. वह यह भी कहता था कि ये जमीनें उसके रिश्तेदारों के नाम हैं और उसके भाई कुलदीप के पास मास्टर प्लान की जानकारी है कि कहां हाइवे से बाइपास जुड़ेगा. इस बहाने उसने बलवीर सिंह, विनोद भगत सिंह, पुरुषोत्तम रामेश्वर जैसे कई लोगों से मुलाकातें कीं और शुरुआती पांच लाख की डील ऑनलाइन ठगने की साजिश रची.

Advertisement

15 बैंक खाते फ्रीज जब्त किये 30 लाख

पुलिस अधिकारी भरत सिंह के अनुसार, इस ठगी में कुल 15 बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया है. जिनमें लगभग 30 लाख रुपये मौजूद हैं. आरोपी कुलदीप मीणा पर पहले से ही 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. पवन मीणा इस समय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

व्हाट्सएप कॉलिंग में पीड़ित को रुपए देने बात कह रहा पवन मीणा 

पीड़ित दीपक को जब यह समझ में आया कि उसके साथ करीब एक करोड़ की ठगी हो चुकी है, तो उसने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पवन मीणा से संपर्क किया. कॉल में पवन मीणा ने एक कॉपी पर लिखे अकाउंट बैलेंस दिखाते हुए कहा कि दीपक का 1 करोड़ रुपया बकाया है और उसे जल्द ही जमीन या पैसे लौटा देगा. उसने यह भी दावा किया कि उसके किसी दोस्त से 20-25 करोड़ रुपये आने वाले हैं, जिससे वह सबका बकाया चुका देगा.

महाठग पवन मीणा ने अपने ही विभाग के लोगों के साथ भरोसे का ऐसा खेल खेला जो अब अजमेर की पुलिस के लिए शर्मनाक अध्याय बन गया है. यह केस न केवल ठगी का, बल्कि सिस्टम के भीतर मौजूद कमजोरियों और लालच की एक भयावह तस्वीर पेश करता है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: थाने में बिछाया जाल...ASI ने ली 1500 रुपये की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा