
ACB Action: राजस्थान के विभिन्न जिलों में तैनात सरकारी सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को मिल रही है. जिस पर एसीबी की टीम त्वरित कार्रवाई भी कर रही है. यही वजह है कि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी लगातार एसीबी के शिकंजे में कसे जा रहे हैं. ताजा मामला करौली जिले का है जहां एक ASI थाने में ही रिश्वत का खेल, खेल रहा था. लेकिन एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए थाने में ही ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.
एसीबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, करौली जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टोडाभीम के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
चालान करने के एवज में घूस की मांग
जानकारी के अनुसार, ASI सीताराम पर एक परिवादी से मारपीट के दर्ज मुकदमे में मदद करने और आरोपियों को पकड़कर चालान करने की एवज में 1500 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था. एसीबी को जब इसकी शिकायत मिली तो पहले इसका सत्यापन किया गया. वहीं शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और करौली यूनिट ने जाल बिछाकर कार्रवाई की.
ट्रैप में फंसा ASI
ACB करौली की टीम ने परिवादी को टोडाभीम थाने बुलाया गया, जहां आरोपी ने उससे 1500 रुपये की रिश्वत ली. इसी दौरान ACB टीम ने ASI सीताराम को रंगे हाथों दबोच लिया. जब तलाशी ली गई तो रिश्वत की रकम आरोपी के कब्जे से बरामद की गई है.
पूरी कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में की गई. ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः बैंक में चोरी करने रात के अंधेरे में पहुंचे चोर, बनाया था फुलप्रूफ प्लान... लेकिन बिना चोरी ही लौटना पड़ा खाली हाथ