विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

वसुंधरा राजे की चुनावी सभाओं ने कैसे लिखी भाजपा की जीत की पटकथा, 48 सीटों पर किया प्रचार 31 पर जीती BJP

Rajasthan Election Result 2023: झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में वसुंधरा राजे सिंधिया का असर आज भी बरकरार है, राजे के जादू के चलते ही लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों में से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं . 

वसुंधरा राजे की चुनावी सभाओं ने कैसे लिखी भाजपा की जीत की पटकथा, 48 सीटों पर किया प्रचार 31 पर जीती BJP
एक चुनावी सभा के दौरान वसुंधरा राजे

प्रदेश में 115 सीटें जीत कर भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 69 सीटों पर सिमट गई. भाजपा की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए सियासी चक्कलस शुरू हो गया है. CM की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत आधे दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के नाम खबरों में तैर रहे हैं. इन नामों में सबसे ज़्यादा जिस नाम की चर्चा है वह वसुंधरा राजे हैं. 

भाजपा के शुरूआती चुनाव प्रचार में राजे पूरी तरह फ्रंट फुट पर नहीं दिखीं. लेकिन जैसे- जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ा उसके बाद राजे ने पूरे राजस्थान में रैलियां कीं. विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया. वसुंधरा ने 48 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया जिसमें से 31 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है . 

52 सभाओं को किया संबोधित

वसुंधरा राजे सिंधिया का चुनावी दौरों और सभाओं का कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरु हुआ जब उन्होंने जयपुर के मालवीय नगर में सबसे पहले भाजपा नेता कालीचरण सराफ के कार्यालय उद्घाटन कर सभा को संबोधित किया. उसके बाद से मतदान होने तक राजे ने राजस्थान के विभिन्न इलाकों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया.

भाजपा के 48 में से 31 उम्मीदवार जीते 

राजे ने जिन 48 प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया था उनमें से 31 प्रत्याशियों के सर पर जीत का सहारा बंधा वहीं हारने वाले 17 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी मात्र 1500 से भी कम वोटों के अंतर से हारे.

हारने वाले 17 प्रत्याशियों में से सबसे कम अंतर से नोहर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मटोरिया मात्र 895 वोटों से पराजित हुए. भीनमाल से भाजपा प्रत्याशी पूरा राम चौधरी को भी मात्र 1027 वोटों से हार मिली. वहीं बांसवाड़ा से धन सिंह रावत 1400 वोटो से हार गए.

झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र में चला राजे का जादू

झालावाड़ -बारां संसदीय क्षेत्र से वसुंधरा राजे सिंधिया 5 बार सांसद रह चुकी हैं और पांचवीं बार ही वह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधायक बनी हैं. यहीं से जीत कर वह दो बार मुख्यमंत्री भी बन चुकी हैं. लेकिन झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में वसुंधरा राजे सिंधिया का असर आज भी बरकरार है, राजे के जादू के चलते ही लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों में से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं . 

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के नाम की चर्चाओं के बीच भाजपा के 25 विधायक पहुंचे वसुंधरा राजे के घर, MLA ने कहा-' विधायक उनके साथ हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close