राजस्थान में भारी बारिश से फसलों को भारी क्षति, किसान आयोग के अध्यक्ष बोले- क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने शुरू की कवायद

Crops Damage due to Heavy Rain: राजस्थान में इस साल हो रही भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों को काफी क्षति हुई है. अब सरकार किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने की तैयारी में है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Farmer's Compensation: राजस्थान में इस साल मानसून विशेष मेहरबान है. प्रदेश में जारी भारी बारिश से राज्य के सभी बड़े बांध लगभग लबालब हो चुके हैं. कई जिले बाढ़ की जद में है. बाढ़ के कारण फसलों को भारी क्षति हुई है. जिससे किसानों की कमर टूट गई है. जिसके बाद कई इलाकों के किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों की इस मांग के बीच मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे राजस्थान किसान आयोग के चेयनमैन सीआर चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारी बारिश से हुई फसल क्षति से सरकार भी चिंतित है. सरकार ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए कवायद शुरू कर दी है.

किसान के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार सजग

सीआर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मानसून मेहरबान है. अतिवृष्टि से किसानों के चहरे पर चिंता झलक रही है. सरकार भी चिंतित है. सरकार ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए कवायद शुरू कर दी है. एनडीटीवी से खास बातचीत में किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी ने अतिवृष्टि से फसलों में हो रहे खराबे पर चिंता जाहिर की. किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी की दवा किया कि सरकार किसानों की पीड़ा को जानती है.खुद सीएम भजनलाल शर्मा नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में कृषि अधिकारियों से लिया फीडबैक

प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से सब तरफ खुशी का माहौल है. आने वाले समय में पेयजल और सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान हो रहा है. चौधरी ने कहा कि अत्यधिक बरसात से फसलों में खराबी भी सामने आ रहा है. सरकार फसलों में हो रहे खराबी से चिंतित है. उसके लिए आज हम लोग आए, हमने कृषि अधिकारियों से बात की, यह समझा कि भीलवाड़ा में क्या पोजिशन है. 

Advertisement

एक सितंबर से गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू

सरकार ने राजस्व विभाग के माध्यम से समय से 20 दिन पहले ही गिरदावरी के लिए कह दिया है. 1 सितंबर से प्रदेश में गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि किसान को कितना नुकसान हुआ हुआ है, कितना उसको मुआवजा देना है? इसका निर्धारण हो पाए. प्रदेश में तीन इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही है वह समय पर किस को मुआवजा दे दे ताकि उसके नुकसान की भरपाई हो जाए. 

Advertisement

सर्किट हाउस में सीआर चौधरी से मिले भाजपा नेता

इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी का भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा महिला मोर्चा की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने स्वागत अभिनंदन किया. प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर अरुण गोड भी स्टाफ के साथ किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी से मिलने पहुंचे.

Advertisement

उप चुनाव पर सरकार का फोकस

प्रदेश में होने वाले छह विधानसभा उपचुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठन सक्रिय हो गया है. 6 विधानसभा क्षेत्र में बाय इलेक्शन होना है. एक जगह छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष और हमारे प्रदेश, प्रभारी व सह प्रभारी सभी लोग राउंड लेकर आए हैं. विधानसभा हमारे नेता ग्राउंड लेवल पर फीडबैक ले रहे हैं सर्वमान्य और जीतू उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. सभी छै विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी.

सीएम शर्मा की कृष्ण में आस्था इसलिए आशीर्वाद में बरसात

किसान आयोग अध्यक्ष सियार चौधरी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भगवान कृष्ण में आस्था है. उनकी मुरली वाले में आस्था के चलते ही भगवान उन पर आशीर्वाद स्वरुप बरसात कर रहे हैं. उनकी कृपा साफ झलक रही है.

4 जिलों में हुए नुकसान का लिया फीडबैक

आयोग अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों से प्रदेश में हो रहे नुकसान का फीडबैक ले रहे हैं. इसी संबंध में आज भीलवाड़ा कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की. सर्किट हाउस में भीलवाड़ा, राजसमंद चित्तौड़गढ़ और शाहपुरा जिले के कृषि अधिकारियों के साथ में उन्होंने बैठक की. जिले में अतिवृष्टि से किसानों और धरती पुत्रों को हो रहे नुकसान को लेकर फीडबैक लिया.

यह भी पढ़ें - इस मानसून मरुधरा में खूब बरसा पानी, पिछली बार से 60 फ़ीसदी ज़्यादा बरसात; 335 बांध हुए लबालब