पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फंदे से झुला पति, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

राजस्थान में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस को मुआयने के दौरान एक सोसाइड नोट मिला, जिसमें ये बातें लिखी गई थी. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में न्यू अम्बेडकर भवन के पास दो शवों के मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को फंदे से उतार कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जानकारी के अनुसार घटना गांधी कॉलोनी न्यूज अंबेडकर भवन के पीछे की है. जहां एक मकान में युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिलें. दोनों मृतक पति-पत्नी थे और पिछले कुछ समय से यहां रहते थे. 

खुदखुशी की खबर सुनते ही मचा हड़कंप

मृतक का नाम अमित कुमार और उसकी पत्नी का नाम पूनम था. ये दोनों बीकानेर में रहकर काम किया करते थे. झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के गांव दुलनिया के रहने वाले थे. इस इलाके खुदकुशी की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया और लोग एक दूसरे से जानकारी लेने लगें. इसकी सूचना जहां पुलिस को दी गई, वहीं खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. इन संस्थाओं की टीम ने दोनों शवों को पुलिस की निगरानी में फंदे से उतारा और एम्बुलेंस में रख कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Advertisement

कुछ दिन पहले एक और घटना आई थी सामने

दोनों पति पत्नी के आत्महत्या करने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. आसपास के लोग भी इन दोनों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में परिवार के सदस्यों के साथ आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिनों पहले भी बीकानेर के अंत्योदय नगर में एक परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी. आज भी जब ये हादसा सामने आया तो लोगों में जहां हैरत हुई वहीं दहशत भी फैली की आखिर इस तरह की घटनाएं शहर में क्यों हो रही हैं.

Advertisement

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

उधर एसपी तेजस्विनी गौतम ने जब मृतकों के घर का मुआयना किया तो उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना लिखा है, लेकिन नोट में कहीं पत्नी की हत्या और खुद की आत्महत्या का कारण नहीं लिखा है.

Advertisement

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद ही वस्तु स्थिति साफ हो पाएगी. उनका ये भी कहना है कि पहली नजर में ये मामला हत्या का ही लग रहा है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद दोनों की मौत की असल वजह सामने आएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- धौलपुरः सगाई के 8 दिन बाद घर के पीछे मिली युवती की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका


 

Topics mentioned in this article