Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन के बाद राजनेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वोटरों को रिझाने के लिए नेता अलग-अगल शैली में चुनाव प्रचार करते हैं. गुरूवार को जयपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए प्रताप सिंह खाचरियावास ने अनोखे तरीके से जयपुर की जनता से मिले और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
गौरतलब है जयपुर लोकसभा सीट से जयपुर डॉयलॉग के पूर्व डायरेक्टर सुनील शर्मा का टिकट काट कर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. सुनील शर्मा को टिकट दिए जाने के विवाद बढ़ने पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और आनन-फानन में खाचरियावास को जयपुर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया.
प्रताप सिंह खाचरियावास
पूर्व मंत्री खाचरियावास ने आगे कहा, जयपुर में जब पढ़ता था तब से संघर्ष किया है, कभी परवाह नहीं किया कि सरकार कांग्रेस की है या बीजेपी, केवल जनता के हितों के लिए लड़ा हूं. अब यूडी टैक्स के नाम पर जयपुर में इंस्पेक्टर राज आ गया है, जबरन वसूली हो रही है. यूडी टैक्स के गलत नोटिस दिए जा रहे हैं. मकान-दुकान सील किए जा रहे हैं.
खाचरियावास ने भावुक अपील करते हुए आगे कहा, इस बार हम मुश्किल में फंसे हैं, जयपुर में विधानसभा चुनाव की हार का दर्द अभी मिटा नहीं है, लेकिन इस बार यदि जयपुर से आपने मेरी मदद कर दी और मैं लोकसभा पहुंचा तो जयपुर से यूडी टैक्स पूरी तरह खत्म करवा दूंगा.
उल्लेखनीय है नामांकन के आखिरी दिन यानी 27 मार्च को प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर लोकसभा के लिए अपना नामांकन भरा है. कल ही जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा ने भी अपना नामांकन किया है. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत मौजूद थे. जयपुर और जयपुर ग्रामीण में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे.
आपसे मेरी विनती है इस बार मेरी आवाज मरी तो बचना मुश्किल होगा और यदि इस बार जीत गए तो भाजपा का जुल्म और मनमानी बंद हो जाएगी और हम हमारी जान देकर भी जनता के अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष करके काम करवा लेंगे।