Jaisalmer Suicide: 'मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे', इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर युवक ने की आत्महत्या

युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाए थे जो कि गुरुवार शाम को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर लगाई गई स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के देवा माइनर इलाके के एक खेत में गुरुवार देर रात एक युवक का शव खेत में बने कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक ने पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है. मृतक की पहचान गणपत राम निवासी सेड़वा बाड़मेर के रूप में हुई है. मृतक ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी डाली थी. उस स्टोरी में उसने अपना फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे'.

पहली स्टोरी में लिखा 'मिस यू मां'

जानकारी के अनुसार, गणपत राम देवा माइनर पर खेत पर काश्त का काम करने के लिए करीब तीन दिन पहले ही बाड़मेर से जैसलमेर आया था. युवक ने सुसाइड करने से पहले दो स्टोरी अपने अकाउंट से पोस्ट की थी. पहली स्टोरी में मृतक ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था "मिस यू माँ". वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा- 'किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा'.

Advertisement

देवा गांव में खेती करता था मृतक युवक

सुसाइड का यह मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके का है. इस मामले की जानकारी गुरुवार रात 10 बजे पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस मामले को लेकर मोहनगढ़ थाना के प्रभारी  प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतक करने वाले युवक का नाम गणपत राम, उम्र- 22 वर्ष, निवासी - सेडवा, बाड़मेर था. वह हाल ही में देवा गांव में खेती करता था. युवक का शव गुरुवार रात को पंखे से लटका मिला.

Advertisement
दोस्तों ने स्टोरी देखकर खेत मालिक को दी जानकारी

युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाए थे जो कि गुरुवार शाम को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी. खेत मालिक बंशीलाल और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तब सुसाइड का पता चला. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

Advertisement
3 दिन पहले ही गांव आया था मृतक

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि युवक 3 दिन पहले ही बंशीलाल के खेत में काम करने के लिए सेड़वा से देवा माइनर आया था. वह गुरुवार सुबह खाना खाकर खेत पर गया था, जिसके बाद स्टेटस देखकर मृतक के मित्रो ने खेत मालिक को जानकारी दी तो वो खेत पर गया और उसे ढूढ़ने लगा तभी खेत के कमरे में मृतक का शव देखा.

ये भी पढ़ें- स्कर्ट या हाफ पैंट पहनी तो एकलिंगजी मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश, ट्रस्ट ने जारी किए नए नियम

Topics mentioned in this article