
Rajasthan News: मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगजी मंदिर (Eklingji Temple) में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए नियम जारी किए गए हैं. यह नियम एकलिंगजी ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए हैं. इसके तहत अब मिनी स्कर्ट या हाफ पैंट में प्रवेश वर्जित होगा. साथ ही श्रद्धालु अब मोबाइल भी अंदर नहीं ले जा पाएंगे. ट्रस्ट की तरफ से नियम को लेकर मंदिर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया गया है.
1200 साल पुराना मंदिर
उदयपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर कैलाशपुरी में स्थिति एकलिंग नाथ मंदिर करीब 1200 वर्ष पुराना है. इसका संचालक एकलिंगनाथ ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है. मंदिर में पहले भी नियम लागू थे- जैसे फोटा नहीं लेना, बैल्ट को बाहर ही उतारना आदि. वहां पर गार्ड भी तैनात रहते हैं जो इन सभी बातों को लेकर चौकिंग करते हैं. मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं और दर्शन करते हैं. इसी को लेकर अब ट्रस्ट की तरफ से नियमों को सख्त किया गया है.

एकलिंग मंदिर के नए नियम
- जूते, मोजे और चमड़े की वस्तुएं जैसे वॉलेट, बेल्ट और बैग आदि परिसर के बाहर उतार दें.
- धूमपान वर्जित है.
- मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.
- मंदिर परिसर में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.
- मंदिर परिसर में गुटखा, पान-मसाला, माचिस, लाइटर और नशे में धुत्त व्यक्तियों का प्रवेश भी वर्जित है.
- मंदिर में पालतू जानवरों या किसी भी तरह के हथियार का प्रवेश वर्जित है.
- मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए शालीन कपड़े पहनने का अनुरोध किया जाता है. हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट जैसे छोटे कपड़े पहने लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
एकलिंग महादेव मंदिर उदयपुर का प्रमुख तीर्थ स्थल है. हाल ही में हुए मेवाड़ के नए 'महाराणा' का राजतिलक भी इसी मंदिर के दर्शन को लेकर चर्चा में रहा था. महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का 77 वें 'महाराणा' के तौर पर राजतिलक हुआ था. उनके राजतिलक के बाद उदयपुर के एकलिंग महादेव मंदिर में पूजा करने की परम्परा को लेकर 2 दिन से विवाद जारी था. बाद में वे प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अपने समर्थकों संग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद जाकर ये विवाद खत्म हुआ था. यह हंगामा 'धूणी' दर्शन को लेकर भी हुआ था. धूणी उदयपुर के सिटी पैलेस में है, जहां, विश्वराज सिंह के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- उदयपुर का एकलिंग महादेव मंदिर, जहां बिना दर्शन किये नहीं बनता मेवाड़ का 'महाराणा', जानिए क्या है मान्यता
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.