विज्ञापन

Jaisalmer Suicide: 'मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे', इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर युवक ने की आत्महत्या

युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाए थे जो कि गुरुवार शाम को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी.

Jaisalmer Suicide: 'मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे', इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर युवक ने की आत्महत्या
मृतक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर लगाई गई स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के देवा माइनर इलाके के एक खेत में गुरुवार देर रात एक युवक का शव खेत में बने कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक ने पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है. मृतक की पहचान गणपत राम निवासी सेड़वा बाड़मेर के रूप में हुई है. मृतक ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी डाली थी. उस स्टोरी में उसने अपना फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे'.

पहली स्टोरी में लिखा 'मिस यू मां'

जानकारी के अनुसार, गणपत राम देवा माइनर पर खेत पर काश्त का काम करने के लिए करीब तीन दिन पहले ही बाड़मेर से जैसलमेर आया था. युवक ने सुसाइड करने से पहले दो स्टोरी अपने अकाउंट से पोस्ट की थी. पहली स्टोरी में मृतक ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था "मिस यू माँ". वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा- 'किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा'.

देवा गांव में खेती करता था मृतक युवक

सुसाइड का यह मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके का है. इस मामले की जानकारी गुरुवार रात 10 बजे पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस मामले को लेकर मोहनगढ़ थाना के प्रभारी  प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतक करने वाले युवक का नाम गणपत राम, उम्र- 22 वर्ष, निवासी - सेडवा, बाड़मेर था. वह हाल ही में देवा गांव में खेती करता था. युवक का शव गुरुवार रात को पंखे से लटका मिला.

दोस्तों ने स्टोरी देखकर खेत मालिक को दी जानकारी

युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाए थे जो कि गुरुवार शाम को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी. खेत मालिक बंशीलाल और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तब सुसाइड का पता चला. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

3 दिन पहले ही गांव आया था मृतक

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि युवक 3 दिन पहले ही बंशीलाल के खेत में काम करने के लिए सेड़वा से देवा माइनर आया था. वह गुरुवार सुबह खाना खाकर खेत पर गया था, जिसके बाद स्टेटस देखकर मृतक के मित्रो ने खेत मालिक को जानकारी दी तो वो खेत पर गया और उसे ढूढ़ने लगा तभी खेत के कमरे में मृतक का शव देखा.

ये भी पढ़ें- स्कर्ट या हाफ पैंट पहनी तो एकलिंगजी मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश, ट्रस्ट ने जारी किए नए नियम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close