Rajasthan: IAS अधिकारी ने IAS पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, कहा- 'राजस्थान कैडर के लिए जबरन की शादी'

Rajasthan: राजस्थान की आईएएस अधिकारी भारती दीक्षित ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आईएएस भारती दीक्षित पति आशीष मोदी के साथ
Social Media

Rajasthan News: राजस्थान की नौकरशाही से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर में एक महिला आईएएस अधिकारी ने अपने आईएएस पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने एसएमएस अस्पताल थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर राजस्थान कैडर पाने के लिए जबरन शादी करने सहित कई बेहद गंभीर आरोप लगाए है.

क्या हैं महिला IAS के मुख्य आरोप?

एसएमएस हॉस्पिटल थाना प्रभारी रामकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को अपने पति आशीष मोदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी ने अपने पति पर मुख्य रूप से ये गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पति आशीष मोदी पर राजस्थान कैडर पाने के लिए भावनात्मक रूप से झूठ बोलकर और जबरन दबाव बनाकर शादी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा अफेयर और मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

दीक्षित ने आरोप लगाया है कि मोदी ने 2014 में उनके पिता के कैंसर से पीड़ित होने के दौरान उनकी भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें शादी के लिए मजबूर किया. उन्होंने दावा किया कि मोदी ने अपने बारे में गलत तथ्य प्रस्तुत किए और बाद में उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

घरेलू हिंसा करने के आरोप

दीक्षित ने इस बारे में सात नवंबर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार, मोदी अक्सर शराब पीते हैं, आपराधिक तत्वों के साथ जुड़े रहते हैं और उनके व्यवहार पर सवाल उठाने पर उनके साथ अक्सर मारपीट करते थे. दीक्षित ने कहा कि 2018 में उनके यहां बेटी जन्मीं जिसके बाद घरेलू हिंसा और बढ़ गई. उन्होंने कहा कि कथित दुर्व्यवहार के कारण उन्हें कुछ समय के लिए जयपुर छोड़ना पड़ा लेकिन मातृत्व अवकाश के बाद वह वापस लौट आईं.

Advertisement

अगवा कर बंधक बनाने के आरोप

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अक्टूबर 2025 में मोदी और उनके एक सहयोगी ने उन्हें एक सरकारी गाड़ी में अगवा कर लिया, कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा और तलाक न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. दीक्षित ने दावा किया कि उन्हें बंदूक के बल पर बंधक बनाकर रखा गया और फोन पर अपने पिता को गुमराह करने के लिए मजबूर किया गया.

सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने उनके कमरे में गुप्त कैमरा लगाया और गोपनीय सरकारी दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए उनके मोबाइल फोन को अवैध रूप से अन्य उपकरणों से कनेक्ट किया.दीक्षित ने आरोप लगाया कि सेवारत आईएएस अधिकारी होने के बावजूद मोदी निजी और आपराधिक उद्देश्यों के लिए अपने पद और आधिकारिक संसाधनों का दुरुपयोग करते रहे.

Advertisement

किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा?

थाना प्रभारी रामकेश ने बताया कि महिला आईएएस की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (जबरन शादी), 308(2), 127(2), 140(3), 61(2), और आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा को सौंपी गई है.

कौन हैं IAS आशीष मोदी?

IAS आशीष मोदी भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उनका विवाह राजस्थान कैडर की भारती दीक्षित से हुआ है. आशीष मोदी राजस्थान सरकार के कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों में गिना जाता. वर्तमान में वह बिहार में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 

Advertisement

आशीष मोदी ने अपने ऊपर लगाए गए अपनी पत्नी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. NDTV ने आशीष मोदी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन मोदी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्य सचिव? सुधांश पंत के दिल्ली ट्रांसफर के बाद इन नामों की चर्चा तेज
यह भी पढ़ें: Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का ट्रांसफर, अब दिल्ली में संभालेंगे 'सामाजिक न्याय' का जिम्मा