विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में IIFA 2025 का जश्न शुरू, पावणों का अनोखे अंदाज में स्वागत, सैंड आर्ट बनाकर लिखा 'Rajasthan Welcomes You'

Rajasthan News: रेगिस्तान की धरती पर पावड़ों का स्वागत हमेशा ही अलग और अनोखे अंदाज में किया जाता है. जिसका एक नमूना पुष्कर के सुनहरे रेतीले टीलों में देखने को मिला.

Rajasthan: जयपुर में IIFA 2025 का जश्न शुरू, पावणों का अनोखे अंदाज में स्वागत, सैंड आर्ट बनाकर लिखा 'Rajasthan Welcomes You'
आईफा ट्रॉफी की सैंड आर्ट

IIFA Award 2025: राजस्थान की गुलाबी नगरी बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA  2025 की सिल्वर जुबली मानाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. धीरे-धीरे फिल्मी सितारे मुंबई के समंदर को छोड़ धोरों की धरती जयपुर पहुंचने लगे हैं. अब तक माधुरी दीक्षित, निमृत कौर, नुसरल बरुचा, अपार शेट्टी खुराना समेत कई कलाकार पहुंच चुके हैं. साथ ही इनके आने का सिलसिला लगातारी जारी भी है. रेगिस्तान की धरती पर पावड़ों का स्वागत हमेशा ही अलग और अनोखे अंदाज में किया जाता है. जिसमें राजस्थानी कला और यहां की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. जिसका एक नमूना पुष्कर के सुनहरे रेतीले टीलों में देखने को मिला.

रेत पर बनाई गई आईफा ट्रॉफी की सैंड आर्ट

दरअसल, जयपुर में 8 और 9 तारीख को आयोजित हो रहे IIFA अवॉर्ड समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए पुष्कर के सुनहरे रेतीले टीलों पर रेत की कलाकृति बनाकर राजस्थान आने वाले हर मेहमान का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया है. इसके जरिए रेत पर IIFA ट्रॉफी (IIFA) की भव्य कलाकृति बनाई गई है. इस पर 'Rajasthan Welcomes You' भी लिखा है. इसे अजमेर जिले के पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बनाया है.

सैंड आर्ट को पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़

इस कलाकृति को बनाने में कई ट्रैक्टर रेत का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह आकर्षक और प्रभावशाली सैंड आर्ट तैयार हुई. इसमें रेगिस्तान की खूबसूरती और कला का अनूठा संगम है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है. यह पहल राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और लोक कला को वैश्विक मंच पर दिखाने का एक प्रयास है, ताकि आईफा अवॉर्ड्स में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों को पारंपरिक स्वागत का अनुभव हो सके. राजस्थान की इस खास प्रस्तुति ने न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया है, बल्कि यहां के आतिथ्य को भी जीवंत कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: चित्तौड़गढ़ में बेटे की शादी में पिता ने साड़ी पहनकर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close