रतनपुर बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ी 16 लाख की अवैध शराब, गुजरात में हो रही थी तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक से 16 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के 200 कार्टन मिले.
डूंगरपुर:

राजस्थान के डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान- गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रक से 16 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की. बता दें कि ड्राइवर पंजाब निर्मित शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना प्रभारी मदनलाल ने कहा कि एसपी कुंदन कांवरिया के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रक से गुजरात में शराब तस्करी की जा रही है. हमने टीम के साथ राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली. इसी क्रम में मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक उदयपुर की ओर से आते हुए देखा. पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की.

Advertisement

पराली की आड़ में शराब की तस्करी

उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर ने अपना नाम देवीलाल जाट बताया जो जिला हनुमानगढ़ के गोगामेडी का रहने वाला है. वहीं पूछताछ के दौरान ड्राइवर घबरा गया और सही जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर तलाशी ली तो पराली घास की आड़ में नीचे की तरफ छुपाकर रखे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. इस पर पुलिस ने शराब के साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया.

Advertisement

बता दें कि ट्रक में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 200 कार्टन बरामद किए गए. जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

अहमदाबाद हो रही थी अवैध शराब की तस्करी

थाना प्रभारी मदनलाल ने कहा कि पूछताछ से पता चला कि ड्राइवर शराब को राजस्थान से बॉर्डर पार कर गुजरात के अहमदाबाद में ले जाने वाला था. अहमदाबाद पहुंचने से पहले तस्कर उसे फोन कर आगे की लोकेशन बताता और इसके बाद शराब को गुजरात में तस्करों तक पहुंचाया जाना था. फिलहाल ड्राइवर देवीलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस पंजाब और गुजरात बैठे तस्करों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़े :डूंगरपुर : 7 महीने में पकड़ी गई 3 करोड़ 50 लाख की अवैध शराब, 434 आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article