विज्ञापन

बिना OTP टैक्सी चालक के खाते से उड़ गए करीब 7 लाख, अब लगा रहा बैंक का चक्कर... घर बनाने का सपना टूटा

पीड़ित ने बताया कि कुछ महीनों से उसके मोबाइल पर लगातार अपने आप ही OTP के मैसेज आ रहे थे. कुछ समय बाद इसकी जानकारी उसने बैंक को भी दी थी. बाद में उसने ओटीपी संदेशों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.

बिना OTP टैक्सी चालक के खाते से उड़ गए करीब 7 लाख, अब लगा रहा बैंक का चक्कर... घर बनाने का सपना टूटा
पीड़ित टैक्सी चालक

Rajasthan Online Fraud: राजस्थान में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड की इतनी वारदातें सामने आ रही है कि अब लोग दहशत में आ गए हैं. अजमेर में ऑनलाइन ठगी का मामला और भी डराने वाला है, क्योंकि यहां एक टैक्सी चालक के अकाउंट से बिना किसी OTP के करीब 7 लाख रुपये गायब हो गए. इसकी जानकारी बैंक को भी दी, लेकिन उसके पास बैंक का चक्कर लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है. हालांकि अब उसने साइबर क्राइम विभाग में भी शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन उसकी जमा पूंजी जाने के बाद अब उसका घर बनाने का सपना टूट गया है.

दो बार में खाते से उड़ गए पैसे

अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के एक टैक्सी चालक रोशन अली के बैंक खाते से लाखों रुपये की राशि निकाल लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित का कहना है कि बिना किसी ओटीपी के उसके खाते से दो बार में कुल 6 लाख 92 हजार रुपये की निकासी हो गई. यह घटना 21 जनवरी की बताई जा रही है. पीड़ित के अनुसार, यह रकम उसने अपने मकान निर्माण के लिए लंबे समय से बचाकर रखी थी, जिससे ठगी की इस वारदात ने उसे आर्थिक रूप से गहरा झटका दिया है.

पहले बेवजह आ रहे थे OTP

पीड़ित ने बताया कि कुछ महीनों से उसके मोबाइल पर लगातार अपने आप ही OTP के मैसेज आ रहे थे. कुछ समय बाद इसकी जानकारी उसने बैंक को भी दी थी. बाद में उसने ओटीपी संदेशों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान अज्ञात साइबर ठगों ने खाते तक पहुंच बनाकर बड़ी रकम निकाल ली. जब खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई तो पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क किया, लेकिन उसे वहां से संतोषजनक सहायता नहीं मिल सकी. इसके बाद उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और थाने के चक्कर काटने पड़े.

पीड़ित रोशन अली का आरोप है कि पहले उसे अलग-अलग थानों में भेजा गया, जिससे शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई. आखिरकार शुक्रवार (23 जनवरी) को उसने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की है. साइबर थाना पुलिस का कहना है कि बैंक लेनदेन और तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह मामला न केवल साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करता है, बल्कि आम लोगों को डिजिटल लेनदेन में सतर्क रहने और समय पर शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता भी दर्शाता है.

यह भी पढ़ेंः 5000 संदिग्ध बैंक अकाउंट... 200 करोड़ का ट्रांजैक्शन, पूरे देश में साइबर ठगी कर पैसे भेजे जा रहे दुबई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close